Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2980

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस

$
0
0

                     



भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुरूगोविन्द सिंह जी के प्रकाश उत्सव ( जन्म दिवस ) पर बडी घोषणा की है कि गुरू गोविन्द सिंह जी के बलिदान हुये साहिबजादों की स्मृति में श्रृद्धांजलि हेतु प्रतिवर्ष 26 दिसम्बर को "वीर बाल दिवस "के रूप में मनाया जायेगा।

गुरू गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों का बलिदान दिवस “ वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जायेगा

 
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी नें गुरु गोविंद सिंह की जयंती
Guru Gobind Singh Jayanti के अवसर पर घोषणा की “ आज, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर , मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि इस वर्ष से, 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाया जाएगा।पीएम मोदी ने इस दिवस को गोविंद सिंह जी के बलिदान हुये महान साहिबजादों के नाम करते हुए कहा कि यह उनके साहिबजादों के साहस और न्याय की उनकी तलाश के लिए एक उचित श्रद्धांजलि होगी। “

गुरु गोबिंद की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाई जातत है। ‌ इस पर्व पर पीएम मोदी ने कहा कि इस साल से, 26 दिसंबर को साहिबजादों, जो गुरु गोबिंद सिंह के पुत्र हैं, उनके साहस और न्याय के लिए उनकी खोज को श्रद्धांजलि के रूप में “ वीर बाल दिवस
के रूप में मनाया जाएगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर ‌लिखा कि “वीर बाल दिवस“ उसी दिन मनाया जाएगा जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी एक दीवार में जिंदा सील (चुनवा) करके शहीद हुए थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए साहिबजादों की धार्मिक भावना को सराहा और कहा “इन दोनों महानुभावों ने धर्म के नेक सिद्धांतों से भटकने के बजाय मौत को प्राथमिकता दी।
” 

 
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, “ माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और 4 साहिबजादों की वीरता और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके। उन्होंने एक ऐसी दुनिया की कल्पना की जो समावेशी और सामंजस्यपूर्ण हो। अधिक से अधिक लोगों को उनके बारे में जानना समय की मांग है।

 
वहीं आज सुबह गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि “गुरु गोविंद सिंह का जीवन और संदेश लाखों लोगों को शक्ति देता है। ”



 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2980

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>