Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2982

राष्ट्र हितचिन्तक मतदान का प्रतिशत बढायें, देश बचाये - अरविन्द सिसौदियाIncrease voter turnout, save the country

$
0
0

 

 

                           Increase voter turnout, save the country

देश हितचिन्तक शत प्रतिशत मतदान करें - अरविन्द सिसौदिया


Increase voter turnout, save the country - Arvind Sisodia


राष्ट्र हितचिन्तक मतदान का प्रतिशत बढायें, देश बचाये - अरविन्द सिसौदिया

भारत को पाकिस्तान बनानें की कोशिशों में लगी ताकतों के मसूबे विफल करना है तो हर राष्ट्रभक्त नागरिक को घर से निकलना चाहिये और जलपान से पहले मतदान करना चाहिये तथा अन्य बंधुओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करना चाहिये। ताकि देश, संबिधान और लोकतंत्र को बचाया जा सके।

भारत में साम्प्रदायिक ताकतों को बल ही इसलिये मिलता है कि राष्ट्रवादी तबका वोट डालनें में शिथिलता दिखाता है। उसका 40 से 45 प्रतिशत वोट डलता ही नहीं है। 60 प्रतिशत मतदान का मतलब 40 प्रतिशत राष्ट्रवादी वोट नहीं डलना ही होता है। 65 प्रतिशत मतदान का मतलब 35 प्रतिशत राष्ट्रवादी वोट का नहीं डलना ही होता है।

1 से 1.5 प्रतिशत मतों के अन्तर से भी सरकारों को आते जाते देखा है। फिर 35 से 40 प्रतिशत वोट की लापरवाही क्यों। नाव डूबती है तो सब डूबते है। देश का बुरा होता है तो सब का बुरा होता है। अच्छी सरकार और अच्छे लोगों को चुनने में यह लापरवाही नहीं होनी चाहिये। मतदान का प्रतिशत बढायें, देश बचायें । चाहे कोई भी प्रांत हो सब जगह अधिकतम मतदान का संकल्प लेना चाहिये।

देश के हित चिन्तक का वोट शत प्रतिशत क्यों नहीं डल सकता , डालना चाहिये, इसे अपना संकल्प मान कर डालना चाहिये, अपना कर्त्तव्य मान कर डालना चाहिये। इसलिये पहले मतदान फिर जलपान का मंत्र याद रख कर अधिकतम वोट के लिये मतदान केन्द्र पर पहुंचे मतदान करें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2982

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>