Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2982

विश्व की कपटनीति में फंसें यूक्रेन को करेगा पढेगा आत्म समर्पण - अरविन्द सिसौदिया Russia Ukraine War

$
0
0

विश्व की कपटनीति में फंसें यूक्रेन को करेगा पढेगा आत्म समर्पण - अरविन्द सिसौदिया

 

 

आज जब रूस - यूक्रेन युद्ध के 24 दिन गुजर गये हैं तब यह बहुत ही स्पष्टता से महसूस किया जा रहा है  कि विश्व की महाशक्ति व्यवस्था न केबल पंगु हो चुकी है, बल्कि पूरी तरह से अविश्वसनीय है और कायर भी है तथा कपटपूर्ण भी है। इसके चक्कर में फंस कर यूक्रेन का महाविनाश हो गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का स्टेंड सही साबित हो रहा है, उन्होनें भारत को फंसने से बचा लिया है।

जब से अमरीका के राष्ट्रपति का कार्यभार जो बाइडन ने संभाला तब से ही विश्व व्यवस्था अनुशासन एवं नियम कायदे के मामले में पूरी तरह से विफल हो चुकी है। जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। अफगानिस्तान से भागने के बाद, अमरीका की शक्ति का भय लगभग समाप्त हो गया है।

रूस की ओर से लगातार 24 वें दिन भी इक तरफा युद्ध जारी है। इस दौरान अमरीका सहित विश्व व्यवस्था,संयुक्त राष्ट्रसंघ एवं अर्न्तराष्ट्रिय न्यायालय ने रूस पर तमाम प्रतिबंध लगाये हैं एवं उसको धमकी भी दी । युद्ध की निंदा-आलोचना भी की है, किन्तु यह मात्र हवा हवाई साबित हुईं, यूक्रेन को कोई भी फायदा नहीं हुआ है।

अब लग यह रहा है कि यूक्रेन को रूस के साथ, रूस की शतो्रं पर संधि करनी ही होगी । वह कहां तक अपनी बर्बादी को सहन कर सकता है। उसके बडे बडे नगरों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है।

विश्व को अमरीकी नेतृत्व के चक्रव्यूह से बाहर निकल कर, एक नई व्यवस्था बनानी होगी । जो विश्व के तमाम देशों में लोकतंत्र , मानव मूल्यों एवं उनकी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर सके। इसके लिये संयुक्त राष्ट्र संघ में व्यापाक बदलाव भी करने पडेगें। अभी कोई सुधार नहीं दिख रहा मगर आवश्यकता अविष्कार की जननी होती है। आने वाले समय का इंतजार करना ही होगा ।


 ---------------------

रूस यूक्रेन युद्ध और पंगु विश्व व्यवस्था
24 वां दिन ,
शतुर्मुग की तरह महाशक्तियां मुंह छिपाये खडीं हैं।

Russia-Ukraine:
यूक्रेन के खिलाफ बड़े सैन्य अभियान की घोषणा करते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज किया,इजरायल सरकार (Israeli government) ने यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले की निंदा करते हुए इसे विश्व व्यवस्था का उल्लंघन बताया

Russia Ukraine War: 

नहीं थमेगा युद्ध! और हिंसक हमलों की तैयारी में रूस, अपने सैनिकों को आर्मेनिया से यूक्रेन भेजेगा


रूस-यूक्रेन रुख एक दूसरे के करीब
मेदिंस्की की टिप्पणी को रूसी समाचार एजेंसियों ने इस प्रकार उद्धृत किया, ‘तटस्थ दर्जा और यूक्रेन की नाटो की सदस्यता से दूरी वार्ता का मुख्य बिंदु है और इस मामले में दोनों पक्षों का रुख एक-दूसरे के करीब पहुंच रहा है.’ उन्होंने कहा कि अब यूक्रेन के विसैन्यीकरण के लिए दोनों पक्षों ने ‘करीब आधा रास्ता’ तय कर लिया है. मेदिंस्की ने रेखांकित किया कि कीव जोर दे रहा है कि यूक्रेन के रूस-समर्थित पूर्वी अलगाववादी क्षेत्र को उसके अधीन लाया जाए, जबकि रूस का मानना है कि इलाके के लोगों को स्वयं अपनी किस्मत का फैसला करने की अनुमति दी जाए.

विमान उपकरण, जहाज से लेकर जहां बनते थे ट्रैक्टर, वे शहर अब हो गए खंडहर
रूस ने यूक्रेन के जिन शहरों पर हमला बोला है वो यूक्रेन की रीढ़ हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निर्देश पर रूसी सेना जैसे इन शहरों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है उससे स्पष्ट है कि रूस यूक्रेन के आर्थिक और शैक्षणिक गलियारे को ध्वस्त कर देना चाहता है।

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2982

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>