Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2982

अल्पमत उद्धव सरकार का फ्लोर टेस्ट हो - अरविन्द सिसोदिया

$
0
0
Floor test of minority Uddhav government should be done - Arvind Sisodia

अल्पमत उद्धव सरकार का फ्लोर टेस्ट हो - अरविन्द सिसोदिया

महाराष्ट्र में सरकार अपना बहुमत खो चुकी है , उनके पास अब सरकार को बनाए रखने और चलाए रखने के नंबर नहीं है । इस तरह की स्थिति में अल्पमत सरकार का चलाना और उस पर उद्धव का मुख्यमंत्री बनाये रखना असंवैधानिक है।

महामहिम राज्यपाल महोदय संविधान के रक्षार्थ ही हैं । उन्हें बिना किसी विलम्ब के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना बहुमत साबित करनें को कहना चाहिये।

यदि विधानसभा में अध्यक्ष नहीं हैं तो महामहिम किसी भी सीनियर और निष्पक्ष को अध्यक्ष नियुक्त कर सकते हैं । विधानसभा का उपाध्यक्ष , विधायकों से निर्वाचित नहीं है, इसलिये वह अध्यक्ष की सभी शक्तियां नहीं रखता है । सीमित और अल्प शक्तियां ही उसके पास होती हैं।

विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा के बाहर हुए किसी भी कार्य के लिये नोटिश जारी करने एवं निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। 

महामहिम राज्यपाल महोदय को अविलंब सरकार की बहुमत स्थिति को फ्लोर पर टेस्ट करना चाहिए ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2982

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>