Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2978

क्या शरद पंवार शिवसेना को विभाजित ही करवाएंगे ?

$
0
0

क्या शरद पंवार शिवसेना को विभाजित ही करवाएंगे ?

शिवसेना सरकार के सभी वर्तमान फैसले राष्ट्रवादी कांग्रेस एनसीपी के संस्थापक  शरद पवार लेते हुए देख रहे हैं । यह इस बात को प्रमाणित कर रहा है कि महाराष्ट्र की राज्य सरकार का असल मुख्यमंत्री शरद पवार ही है और उद्धव ठाकरे प्रतीकात्मक  मुख्यमंत्री जैसे लग रहे हैं । अर्थात बागी शिवसैनिक सही कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में असली सरकार NCP की ही है और शिवसेना के जनप्रतिनिधियों को उन्हें ढोना पढ़ रहा है ।

शरद पंवार एक मंजे हुये नेता हैं और सत्ता के सभी लाभों के जानकार भी हैं। विद्रोह करनें और करानें में महारत भी रखते हैं। उन्होनें स्वयं कांग्रेस से अलग होकर NCP बनाई और उन्होनें ही शिव सेना को तोड़ कर सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया था । 

शिवसेना के विभाजन का सबसे बड़ा लाभ शरद पंवार को ही होना है। क्यों कि कांग्रेस का अब जनविस्तार थम गया है, शिवसेना टूट से शरद पंवार को अपनी पार्टी के जन विस्तार का अवसर मिलेगा एवं उनके सामनें से चुनौती समाप्त होगी । 

इसलिये वे पूरी ताकत लगाए हुए हैं कि शिवसेना में फिर से एकता नहीं हो। विभाजन हो और उनके सामनें से चुनोती समाप्त हो ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2978

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>