Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2980

जया बच्चन के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए jaya bachchn

$
0
0

राज्य सभा में जया बच्चन ने देश को और स्वयं को शर्मसार किया


जया बच्चन के गुस्से और अपमानजनक व्यवहार के कई चर्चे मीडिया में हैं, जो उन्हें बेहद बदतमीज़ी के लिए कुख्यात करते हैं। पहले भी कई बार उनकी बदतमीजी चर्चा में आई है। 

मूल रूप से राज्य सभा में उन्होंने सभापति उपराष्ट्रपति धनकड़ को ऊँगली जो दिखाई है, वह सदन की गरिमा को तारतार करने वाला कृत्य है, आसन को उन्हें दंड देना चाहिए। भारत की संसद को अपमानित करने का अधिकार उन्हें कतई नहीं दिया जा सकता।

संसद के दोनों सदनों में अपनी बात रखने के कई तरीके हैं, उनके माध्यम से ही अपनी बात रखी जाती है। किन्तु जो तरीका जया बच्चन का रहा वह सिर्फ अनुशासनहीनता मात्र है, जिसकी कतई अनुमति नहीं है।

दुख की बात है कि जया बच्चन को आज की पीढ़ी अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण एक आक्रामक व्यक्तित्व के रूप में जानती है और दुनिया जानती है कि जया कहीं भी और हर जगह अपना आपा खो सकती हैं। जया बच्चन अभी राज्यसभा में व्यक्त किए गए अपने गुस्से के कारण ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रही हैं, जहां वह गुस्से में उपराष्ट्रपति पर चुटकी लेती हैं, जहां वह लगातार उनसे अपने स्थान पर बैठने को कहते हैं। जया बच्चन को उनके आक्रामक और अपमानजनक व्यवहार के लिए बुलाया जा रहा है और उनके मेगास्टार पति अमिताभ बच्चन से संबंधित दिग्गज अभिनेत्री के लिए भी मजेदार मीम्स बने हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2980

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>