प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी का कोटा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
हजारों तोरण द्वारों एवं सेकड़ों जगह कार्यकर्ताओं नें ऐतिहासिक स्वागत किया
भाजपा को अगले पचास वर्षों तक विजयी बनाने का संकल्प लें - सी पी जोशी
सजायाफ्ता आतंकी बरी कैसे हुये, गहलोत सरकार को जबाब देना ही पड़ेगा - सी पी जोशी
कोटा 3 अप्रैल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के प्रथम बार कोटा आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत में उनकी शोभा यात्रा मार्ग पर हजारों की संख्या में स्वागत द्वार बैनर पोस्टर लगाए गए और सैकड़ों की संख्या में उनके स्वागत मंच और एवं अभिनंदन के कार्यक्रम हुए। इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जोशी के satha शहर भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, प्रदेश महामंत्री विधायक मदन दिलावर, विधायक संदीप शर्मा, कोटा के प्रभारी जितेंद्र गोठवाल, सह प्रभारी श्याम शर्मा आदी प्रमुखता से रहे।
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि नई ऊर्जा के साथ, सबको साथ लेते हुए, लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की लोक कल्याणकारी योजनाओं को साथ रखते हुए, संकल्प के साथ जन-जन में जाएं और भारतीय जनता पार्टी को आगामी 50 वर्षों तक के लिए विजय सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा राजस्थान की गहलोत सरकार को जबावदेना ही होगा कि जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के सजायाफ्ता आरोपी कैसे बरी हुये, क्या कारण था, क्या मजबूरी थी कि आतंकियों की तरफ से बड़े बड़े वकील पैरवी पर थे और सरकार के अधिवक्ता पेसी पर गायब रहते थे।
जोशी नें कहा जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में 70 से अधिक निर्दोष नागरिकों की हत्या हुई एवं 150 से अधिक लोग गंभीर घायल हुये थे। इसमें आरोपियों को फांसी की सजा भी हुई थी। किन्तु हाईकोर्ट में इस मामले में जिस तरह की शिथिलता राजस्थान सरकार नें बर्ती जो ण केबल नींदनीय है बल्कि अक्षम्य भी है। गहलोत सरकार को बताना ही पड़ेगा उन्होंने किसे खुश करने यह शिथिलता बर्ती।
जोशी नें महावीर जयंति पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया एवं गोदावरी धाम पर हनुमानजी के दर्शन किये।
प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में भाजपा पदाधिकारी, सामाजिक संगठन और संस्थाओं के लोग सम्मिलित हुई।
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया, प्रदेश सह संयोजक,
भाजपा मीडिया संपर्क विभाग राजस्थान
9414180151
------
Jaipur Bomb Blast Case Verdict : गहलोत बताएं आतंकवादियों को बचाने के लिए किसका दबाव था : सीपी जोशी
https://www.etvbharat.com/hindi/rajasthan/state/jaipur/bjp-state-head-cp-joshi-targets-cm-gehlot-on-jaipur-bomb-blast-case/rj20230403162948674674599
---------------------
Jaipur Bomb Blast Case Verdict :
गहलोत बताएं आतंकवादियों को बचाने के लिए किसका दबाव था : सीपी जोशी
गहलोत बताएं आतंकवादियों को बचाने के लिए किसका दबाव था : सीपी जोशी
मीडिया से बातचीत सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित धारी पार्टी है संगठन सर्वोपरि है हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा राजस्थान के नेता आजकल कुर्सी बचाने के लिए आरएसएस के खिलाफ बोल कर दिल्ली के हुक्मरानों को खुश करने का काम कर रहे हैं।
और एक खुश करने का काम और किया है। जिन आतंकवादियों की लाशों पर कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने सोनिया गांधी से कहा था उनके आंसू रूके नहीं। उन्हीं आतंकवादियों का जयपुर के बम ब्लास्ट से लिंक था। सरकार बचाने के लिए कांग्रेस से कपिल सिब्बल,फर्नांडिस जैसे वकील करोड़ रुपए देकर राजस्थान की सरकार ने यहां बुलाया। राजस्थान के 71 लोगों की जान गई, 185 लोग घायल हुए। किसी का बेटा, किसी का भाई,किसी की पत्नी, किसी का पति, बच्चे की मौत हुई।
दुर्भाग्य आतंकवादी जहां 18 वकील सुप्रीम कोर्ट के खड़े कर सकते हैं। ऐसा क्या कारण था राजस्थान की सरकार ने एक भी वकील को उनके पक्ष में खड़ा नहीं किया। उलटा यहां का डबल एजी कई दिनों से गायब था। उसके पीछे कारण क्या है? किसके दबाव में किया? कौन सी ताकते थी?जिन को खुश करने के लिए आपने कोई वकील नहीं बुलाया। यह राजस्थान की जनता पूछना चाहती है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी पहली बार सोमवार को कोटा आए. यहां उन्होंने सीएम गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि ऐसा कौन सा दबाव था कि उन्होंने जयपुर बम ब्लास्ट केस में एक भी वकील खड़ा नहीं किया.