Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2982

राजस्थान और कोटा-बूंदी के लिये विशिष्ट गौरवशाली ऐतिहासिक उत्सव है नये संसद भवन का लोकार्पण - अरविन्द सिसोदिया

$
0
0

 
राजस्थान और कोटा-बूंदी  के लिये विशिष्ट गौरवशाली ऐतिहासिक उत्सव है नये संसद भवन का लोकार्पण - अरविन्द सिसोदिया



27 मई कोटा । समाज सेवा , विभिन्न धार्मिक संस्थाओं से जुड़े वरिष्ठ राजनेता एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह संयोजक मीडिया सम्पर्क विभाग अरविन्द सिसोदिया नें भारत के नये संसद भवन के लोकार्पण पर्व (28 मई ) को लेकर कहा है कि “ यह शुभ अवसर संपूर्ण विश्व में भारत को गौरवान्वित कर रहा  है , वहीं  राजस्थान और कोटा - बूंदी  को विशेष ऐतिहासिक हर्ष एवं उत्सव का पर्व है, क्यों कि आगे सदियों तक चलने वाले इस महान व अद्भुत निर्माण वास्तु देश को समर्पित करने में कोटा- बूंदी से सांसद एवं लोकसभा के माननीय अध्यक्ष ओम बिरला का नेतृत्व,मार्गदर्शन एवं सहभागिता हमें गौरवान्वित करती है।
 
सिसोदिया ने कहा “ भारत नें सदियों की गुलामी देखी है, उसे अपनी स्वदेशी संसद भवन आजादी के साथ ही मिलना चाहिए था किन्तु इसे मिलने में भी 75 वर्ष का समय लग गया है। राष्ट्रीय गौरव के इस महान निर्माण में कोटा के सपूत ओम जी बिरला का योगदान होना हमें गौरवान्वित करता है। उन्होनें कहा भारत को स्वाभिमान से भर देने वाली , स्वदेशी एवं भावी पीढ़ी की आकांक्षाओं को पूरा करने वाली सामर्थ्यशाली संसद भवन प्रदान करने के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को हम कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151




Viewing all articles
Browse latest Browse all 2982

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>