Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2980

BJP Rajasthan भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र हेतु सभी विधानसभाओं में पहुचेंगे आकांक्षा रथ

$
0
0
Rajasthan Assembly Elections

आकांक्षा रथ
भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र के लिए आकांक्षा रथ 200 विधानसभा क्षेत्रों में दौड़ेंगे, कल जेपी नड्डा करेंगे रवाना

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 अक्टूबर को एक बार फिर जयपुर आ रहे हैं. नड्डा चुनावी संकल्प पत्र के लिए 200 विधानसभा सीटों पर जाने वाले आकांक्षा रथों को हरी झंडी दिखाएंगे.

आपणो राजस्थान-
''सुझाव आपका, संकल्प हमारा''

अभियान 4 अक्टूबर से, उद्घाटन जयपुर में...

आपणो राजस्थान - ''सुझाव आपका, संकल्प हमारा''अभियान की लांचिंग करेंगे जेपी नड्डा 4 अक्टूबर को जयपुर में...

 भाजपा संकल्प पत्र समिति द्वारा जनता के सुझाव एकत्रित करने के लिए ‘‘आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा’’ नाम से एक आऊटरीच कार्यक्रम बनाया है।

इस कार्यक्रम की लॉचिंग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में दोपहर एक बजे करेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा प्रदेश के अलग-अलग जगहों के लिए 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

पत्रकार वार्ता - केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा राजस्थान की चुनाव घोषणापत्र समिति के संयोजक अर्जुनराम मेघवाल,राष्ट्रीय सचिव डॉ. अल्का सिंह गुर्जर, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा 

केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा राजस्थान की चुनाव घोषणापत्र समिति के संयोजक अर्जुनराम मेघवाल ने 3 अक्टूबर / मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय जयपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी है कि"जनसहभागिता के तहत चलाए जा रहे इन रथों के साथ जिला संयोजक और संकल्प पत्र समिति के सह-संयोजक रहेंगे। इन रथों में आकांक्षा पेटी भी रखी जाएगी जिसमें लोग अपने लिखित सुझाव दे सकते हैं।

जिला मुख्यालयों और तहसील स्तर पर जाकर आमजन से संकल्प पत्र के संबंध में सुझाव लिए जाएंगे। यह कार्यक्रम 20 दिन का होगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों से सुझाव लिए जाएंगे। इसमें मजदूर से लेकर, व्यापारी, उद्योगपति, रिक्षाचालक और किसान सभी के सुझाव लिए जाएंगे। इसके अलावा संकल्प पत्र में प्रबुद्धजनों से भी सुझाव लिए जाएंगे चाहे वह पत्रकार कल्याण की बात हो या कर्मचारी कल्याण की समाज के सभी वर्गों से विभिन्न सुझाव लिए जाएंगे।

कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि लांचिंग कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक टोल फ्री नंबर और वेबसाईट भी जारी करेंगे। सुझाव के लिए ई-मेल, वाटसएप्प, मैसेज के जरिये भी लोग अपने सुझाव भेज सकते हैं। इसके बाद एकत्रित सभी सुझावों के आधार पर भाजपा अपना मजबूत संकल्प पत्र तैयार करेगी।

प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. अल्का सिंह गुर्जर, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा मौजूद रहे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2980

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>