Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2980

कोटा की जनता कोचिग्स और एयरपोर्ट से खलनायकी करने वाली कांग्रेस को पूरी ताकत से हरायेगी - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota

$
0
0

 



गहलोत कोटा की लाईफ लाइन कोचिंग्स से चिढ़ते हैं, इसी कारण कोटा एयरपोर्ट को रोकनें की खलनायकी जारी है - अरविन्द सिसोदिया

कोटा की जनता कोचिग्स और एयरपोर्ट से खलनायकी करने वाली कांग्रेस को पूरी ताकत से हरायेगी - अरविन्द सिसोदिया

कोटा 15 नवम्बर । भाजपा कोटा संभाग एवं भाजपा मीडिया सेंटर के संभागीय संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा के कोटा में दिए गए बयानों पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि “ मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस झूठ बोल रहीं  हैं कि उन्हानें कोई विकास किया है, पूरे राजस्थान में त्राहि त्राहि मची हुई है। सच यह है कि वे पूरे पांच साल तक “मुख्यमंत्री की कुर्सी की टांग टुडाई “ चलती रही हैं। कुर्सी युद्ध में गहलोत सरकार नें राजस्थान की जनता को पूरे पांच साल तरसा कर रखा है, डूबती सत्ता बचाने के लिए आखिरी दिनों में भारी कर्ज लेकर राहत योजनाओं की नौटंकियां की है। इस कर्ज के कारण राजस्थान के अगले 10 मुख्यमंत्री पाई पाई को तरसेंगे।

सिसोदिया नें कहा राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत पिछले पांच साल से सरकार में हैं, वे अब चुनावी झूठ बोल रहे हैं। उनकी सरकार कोटा की कोचिंग्स के प्रति दुर्भावना रखती है जबकि कोटा की लाईफ लाईन कोटा कोचिंग्स है, जो कोटा को रोजगार के व्यापक अवसर भी देते हैं और कोटा से पूरे देश के युवाओं को तराश कर हीरा बनाते हें। कोटा की इस इंडस्ट्री को एयर कनेक्टिविटी की बेहद खास जरूरत है। किंतु पिछले पांच साल से कांग्रेस सरकार सत्ता के ओहदे पर बैठ कर खलनायकी कर रही है। रोड पर रोड़े अटका रही है।कांग्रेस सरकार की जो सक्रियता रिवरफ्रंट के लिए रही उसका 10  प्रतिशत भी एयरपोर्ट पर रही होती तो कोटा में एयरपोर्ट चालू हो चुका होता , इसलिए कोटा की जनता कांग्रेस की खलनायक सरकार को पूरी ताकत से सत्ता से हटायेगी। 


सिसोदिया नें कहा कोटा को वास्तविक पर्यटन नगरी बनाने के कार्य भाजपा सरकारों में ही हुए हैं। तमाम प्रतिष्ठित धर्म स्थलों का विकास कोटा शहर की सभी दिशाओं में भाजपा सरकार में करवाये गये थे।  रिवर फ्रंट पर्यटन नगरी बनाने का राष्ट्रीय मॉडल नहीं बल्कि चुनावी धन जुटाने का राष्ट्रीय मॉडल बना है। जो आनन फानन में अनाप शनाप व्यय कर कमीशनखोरी का अड्डा बना और जब जांच होगी तो कई पोलें खुलेंगी, वहीं इसे सुरक्षित रखने के लिए भी अतिरिक्त इंतजाम करनें होंगे।

भाजपा मीडिया संयोजक सिसोदिया ने कहा मुख्यमंत्री गहलोत की राहत योजनाओं में दम होता तो वे नई प्रलोभन रूपी 7 गारंटियां लेकर नहीं आते । उन्हे पता है कि उनकी राहत योजनाओं में दम नहीं है , इनका  दम फूल गया और इनकी पोल खुल गई है। जनता से वोट ठगने के लिए नये चुग्गे की आवश्यकता है। इसलिए नया चुग्गा मात्र हैं नई सात गारंटियां। कांग्रेस और गहलोत सरकार की सभी गारंटियां, सभी घोषणायें मात्र छल कपट और झूठ हैं। 

केरल में कुर्सी युद्ध नहीं था , मुख्यमंत्री विजयन की तरह वापसी , गहलोत का दिवास्वप्न मात्र
सिसोदिया नें कहा मुख्यमंत्री गहलोत गलत बयानी कर रह उस केरल सरकार से अपनी तुलना कर रहे हैं, जिसमें गत साडे सात साल में कभी कुर्सी युद्ध हुआ ही नहीं, 25 मई 2016 से वामपंथी विजयन मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालें हुए हैं और उनके समर्थक विधायक उन्हे सम्मानपूर्वक अपना नेता मानते हैं। जबकि राजस्थान की स्थिति उलट है, यहां तो विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 से ही कुर्सी युद्ध चल रहा है, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट के नेतृत्व में चुनाव हुआ और कुर्सी ले उडे अशोक गहलोत अर्थात राजस्थान में यह पांच साल कुर्सी युद्ध की सरकार चली जिसनें कभी जनता की सुध ली ही नहीं , महामारी में भी ये लडते रहे। तो गहलोत केरल के मुख्यमंत्री विजयन की तरह अपनी वापसी को झूठा दावा कैसे कर सकते हैं। यह गहलोत का दिवास्वप्न मात्र है।

भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151
-------------
प्रेस विज्ञप्ति

जिस मुख्यमंत्री गहलोत के पर, पार्टी रोज काट रही हो , उसकी गारंटीयां झूठ का पिटारा ही तो हैँ - अरविन्द सिसोदिया

कोटा 14 नवंबर। भाजपा कोटा संभाग के मीडिया प्रभारी अरविन्द सिसोदिया नें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की झूठी गारंटीयों और कांग्रेस गारंटी यात्रा को टांय - टांय फिस्स करार देते हुए कहा है कि
"राजस्थान के लोगों नें दस तक गिनती गिना कर किसान कर्ज माफी की राहुल गांधी की गारंटी को झूठा होते देखा है,वहीं सच यह है कि किसानों की जमीनें नीलाम हो गईं।

सिसोदिया नें कहा कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री गहलोत का पांच साल से चल रहा कुर्सी युद्ध अभी थमा नहीं है और चुनाव में तो मुख्यमंत्री कुर्सी युद्ध और भी तेज हो गया है, गहलोत साहब कुर्सी छोड़ने के मूड में नहीं हैं और कांग्रेस हाईकमान कुर्सी देनें के मूड में नहीं है।  जब गहलोत जी की खुद कोई गारंटी नहीं है तो गारंटी योजनाओं की क्या गारंटी?

सिसोदिया ने कहा जब भरे चुनाव में ही कुर्सी कुर्सी की जबरदस्त रस्साकसी चल रही है। गहलोत जबरदस्ती कुर्सी चाहते हैं और हाइकमान किसी क़ीमत पर मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं देना चाहती।

उन्होने कहा कांग्रेस हाई कमान निरंतर अशोक गहलोत के पर कतर रहा है। उनकी मनमानी पर नकेल कस रहे हैं। गहलोत की विज्ञापन कंपनी नें  होर्डिंग्स में अकेले गहलोत का फोटो रखा, किन्तु हाईकमान नें फिर प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा की फोटो लगवाई और अब उनके प्रतिद्वंदी पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की फोटो लगवाईं है। जो इस बात का सबूत है कि कांग्रेस हाईकमान  रोज - रोज गहलोत के पर करत रही है। गहलोत फिर भी झूठ पर झूठ बोल कर गारंटीयों की नौटंकी किए जा रहे हैं। उनको कांग्रेस ही मुख्यमंत्री नहीं बना रही।

भवदीय

अरविन्द सिसोदिया
9414180151



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2980

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>