Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2980

कोटा में एयरपोर्ट बनाने की गारंटी दी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने BJP Rajasthan Kota

$
0
0

 



- हमारे पास भक्त प्रह्लाद और राणा सांगा की प्रेरणाएं हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए सिर्फ और सिर्फ एक परिवार ही सब कुछ है। 

- भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण... कांग्रेस इन तीनों बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है।

- लाल डायरी के पन्ने जैसे-जैसे खुल रहे हैं, वैसे-वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं।

- आज कांग्रेस के समर्थन से राजस्थान में समाज विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं।

- कांग्रेस के जादूगर साहब अब कुछ ही दिनों के लिए सीएम की कुर्सी पर हैं। 

- किसानों का कल्याण भाजपा की प्राथमिकता है। 

- जिन भामाशाह पर पूरा राजस्थान गर्व करता है, कांग्रेस ने उनका भी अपमान किया है। 

- जिन्हें कांग्रेस ने कभी नहीं पूछा, मैं सेवक बनकर उनकी पूजा कर रहा हूं । 

- राजस्थान की कांग्रेस सरकार को लेकर जिस तरह का घनघोर गुस्सा है, वैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा।

- 3 दिसंबर...कांग्रेस हो जाएगी छू-मंतर।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार कोटा और अंता में जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजस्थान में कमल खिलाने का आह्वान किया। दोनों ही सभा में मोदी ने गहलोत पर सीधा हमला बोला। मोदी ने कोटा में एयरपोर्ट बनाने की गारंटी दी।


कोटा वालों को मोदी ने दी एयरपोर्ट बनाने की गारंटी

कोटा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार कोटा और अंता में जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजस्थान में कमल खिलाने का आह्वान किया। दोनों ही सभा में मोदी ने गहलोत पर सीधा हमला बोला। मोदी ने कोटा में एयरपोर्ट बनाने की गारंटी दी।

कोटा में एयरपोर्ट बनाने की गारंटी दी

दशहरा मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले दस सालों में हमने देश में एयरपोर्ट की संख्या दुगुनी कर दी है। कोटा के एयरपोर्ट का काम करना चाहता था। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मुझे कोटा एयरपोर्ट के बारे में कहते थे, लेकिन राजस्थान की सरकार ने काम आगे नहीं बढ़ने दिया गया है। उन्होंने कहा कि 3 दिसम्बर को राजस्थान में सरकार बदलने वाली है और राजस्थान में भाजपा की सरकार आते ही कोटा में एयरपोर्ट का काम शुरू किया जाएगा।

चम्बल रिवर फ्रन्ट मामले की जांच करवाएंगे

मोदी ने चम्बल रिवर फ्रन्ट में दुनिया की सबसे बड़ी घंटी का सांचा उतारते हुए वक्त हुए हादस में प्रोजेक्ट डिजायनर व उसके सहायक की मौत का भी जिक्र करते हुए कहा कि रिवर फ्रन्ट बनाने में भ्रष्टाचार हुआ है, इसकी भाजपा की सरकार बनते ही जांच करवाएंगे। यूडीएच मंत्री को महिलाओं का अपमान करने वाले बयान पर भी घेरा।

लोकसभा अध्यक्ष की तारीफ की

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कीजमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिरला ने कोटा का देश में नाम रौशन किया। लोकसभा की कार्रवाई का बेहतर संचालन करने पर भी बिरला की तारीफ की।

 'पेपर लीक कर लॉकर भरने वालों को लॉकअप में भेजने की गारंटी', कोटा में PM Modi ने कांग्रेस को घेरा

राजस्थान के कोटा में जनता को पीएम मोदी का संबोधन

आज पीएम मोदी कोटा में विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे हैं जिस दौरान उन्होंने मौजूदा गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ही भ्रष्टाचार तुष्टिकरण महंगाई और भाई-भतीजावाद से छुटकारा दिला सकती है। मालूम हो कि राजस्थान में 25 दिसंबर को मतदान किया जाएगा और मतगणना 3 दिसंबर को अन्य चुनावी राज्यों के साथ की जाएगी।

 कोटा (राजस्थान)। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी ताकत से चुनावी प्रचार करने में जुटी हुई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री, यहां तक कि कई बार खुद पीएम मोदी राज्य का दौरा कर चुके हैं। पिछले कई दिनों से लगातार पीएम मोदी राज्य के अलग-अलग जिलों में पहुंचकर लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

इसी कड़ी में आज पीएम मोदी कोटा में विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे हैं, जिस दौरान उन्होंने मौजूदा गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा।

'छू-मंतर हो जाएगी कांग्रेस'

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ही भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, महंगाई और भाई-भतीजावाद से छुटकारा दिला सकती है। उन्होंने कहा, "राजस्थान की कांग्रेस सरकार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। यहां जो जादूगर है, वो चाहे दुनिया भर के जादू कर ले, काला जादू कर ले, लेकिन राजस्थान की जनता के जादू की ताकत के सामने इस जादूगर की कोई ताकत नहीं चलेगी। इसलिए जादूगर के देखते-देखते 3 दिसंबर को यहां से कांग्रेस छू-मंतर हो जाएगी।"

उन्होंने कहा, "राजस्थान में कांग्रेस सरकार को लेकर जिस तरह का घनघोर गुस्सा है, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। राजस्थान के युवा कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं। राजस्थान की महिलाएं, किसान, व्यापारी, कारोबारी, दुकानदार सब कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं। ये लोग कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का नेतृत्व करने वाले लोग हैं।"

विधानसभा चुनाव के बाद इस राज्य में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? पीएम मोदी ने दिए बड़े संकेत

'गहलोत जी कोनी मिले वोट जी'

विजय संकल्प सभा में पीएम मोदी ने कहा, "पिछले 2-4 दिन में कुछ लोगों ने मुझे सोशल मीडिया पर बच्चों के कुछ वीडियो भेजे हैं। वीडियो में ये बच्चे कह रहे हैं कि 'गहलोत जी कोनी मिले वोट जी'। ये साफ बता रहा है कि बच्चे भी अपना भविष्य कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित नहीं देख रहे हैं। राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के राज में सिर्फ तबाही देखी है। कांग्रेस राजस्थान को फिर से बीमारू राज्य बनाना चाहती है। कांग्रेस के नेता सिर्फ अपनी तिजोरी भरने पर ध्यान दे रहे हैं, राजस्थान की जनता को वो लोग भूल गए हैं।"

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने चंबल रिवर फ्रंट में कैसे-कैसे घोटाले किए हैं, वो भी आप सबको पता है। लोगों पर दबाव बनाकर कांग्रेस ने जिन घंटो को जबरन खुलवाने की कोशिश की, उसने एक गरीब मजदूर और एक इंजीनियर का जीवन छीन लिया। आज लोग खुलकर आरोप लगा रहे हैं कि गहलोत सरकार 25 नवंबर को वोटिंग वाले दिन ये घंटा खुलवाने के दबाव डाल रही थी। राजस्थान में बनने वाली भाजपा सरकार न सिर्फ इस हादसे की जांच करवाएगी, बल्कि सबके लिए न्याय भी सुनिश्चित करेगी।"

कोटा में PFI का निकलता है जुलूस

पीएम मोदी ने कहा, "सूरमाओं की इस धरा को कांग्रेस ने दंगाइयों का खुला मैदान बना दिया है। PFI एक आतंकी संगठन है, भारत सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन कोटा में PFI का जुलूस निकलता है और कांग्रेस सरकार सोई हुई है। तुष्टिकरण की गुलाम कांग्रेस सरकार आतंक परस्तों से डरती है और राजस्थान का भला चाहने वालों पर कार्रवाई करती है।"

पैसे देकर वोट खरीद

पैसे देकर वोट खरीद "पहले भी चर्चाओं में रहे कांग्रेस के एक मंत्री की एक हरकत कल से पूरा देश और राजस्थान देख रहा है। कल एक माता-बहन को पैसे का लालच देकर ये उसका वोट खरीदने की कोशिश कर रहे थे। मैं उस बहन को बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने न सिर्फ वो पैसे लौटाए बल्कि कांग्रेस के इस दागी मंत्री और उसकी टोली को करारा जवाब भी दिया है।"

युवाओं के सपने तोड़ रही कांग्रेस

पेपर लीक को लेकर गहलोत सरकार पर पीएम मोदी ने प्रहार करते हुए कहा, "कोटा शिक्षा की और युवाओं के लिए सपनों की भी नगरी है। देश भर के युवा यहां पढ़ने आते हैं। कोटा से बेहतर कौन जानता है कि सपनों का क्या मतलब होता है, लेकिन कांग्रेस ने पिछले 5 साल में बार-बार राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ा है। ऐसी कोई परीक्षा या पेपर नहीं, जो कांग्रेस ने बेचा नहीं।"

'तीन दिसंबर, जादूगर ही छूमंतर...'राजस्थान में पीएम मोदी का अशोक गहलोत पर हमला

चुनावी राज्य राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले, पीएम मोदी ने बारां, कोटा और करौली में भव्य सार्वजनिक रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ''राजस्थान की जनता का बीजेपी के पक्ष में बदलाव का इरादा पूरे राजस्थान में साफ दिख रहा है.''

राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व वाले कुकर्मों पर बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "लाल डायरी में राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के सभी भ्रष्ट कार्यों के साथ-साथ लोगों को लूटने के उनके इरादों का भी ब्यौरा दिया गया है।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली कुशासन प्रणाली की कीमत राजस्थान के लोगों को महंगी पड़ी है।

कांग्रेस के नेतृत्व वाले आतंक के शासन पर प्रकाश डालते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस केवल सभी के खिलाफ अपराध और हिंसा को बढ़ावा देती है, दंगा, माफिया शासन और आतंक की ताकतों को पूरी आजादी देती है।"उन्होंने कहा कि ऐसे आगजनी करने वालों पर कार्रवाई करने और दंडित करने के बजाय, कांग्रेस सरकार उनका 'लाल कालीन'से स्वागत करती है।

महिलाओं के खिलाफ अपराध और हिंसा में वृद्धि का गंभीर रिकॉर्ड बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस राजस्थान की महिलाओं और लड़कियों को आजादी और सुरक्षा की गारंटी देने में विफल रही है।'उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे मंत्रियों और नेताओं को पनाह देती है जो खुलेआम महिलाओं का अपमान करते हैं। ये प्रवृत्तियाँ ही हैं जो महिलाओं के विरुद्ध अपराध और हिंसा करने वाले व्यक्तियों को आत्मविश्वास प्रदान करती हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2980

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>