Astrazeneca Covishield :- जान बचानें के लिए कोरोना काल में हर किसी ने वैक्सीन लगवाई थी और जान बचानें में सफल रहे,लेकिन हाल ही में कुछ घंटे पहले से सभी को टेंशन में डाला जा रहा हैं। यह खबर लंदन में एस्ट्राजेनेका कंपनी ने माना है कि उसकी कोरोना वैक्सीन से दुलर्भ केस में खून के थक्के जम सकते हैं। यह मानना किसी बड़े खतरे की घोषणा नहीं है किन्तु भारत के चुनाव प्रभावित करने की दृष्टि से भय उत्पन्न करने के लिए, अफवाही स्वरूप में इसे फैलाया जायेगा। यह सब पूर्व रणनीति से तय षड्यंत्र है, इसे समझने की जरूरत है कि वेक्सीन में कोई भी साइड इफेक्ट होता तो सेकड़ों करोड़ वेक्सीन लगने के बाद करीब कई वर्ष गुजरने के बाद भी कोई जनहानि नहीं हुईं है। यह वेक्सीन के निरापद होनें का साक्ष्य है। जरुरत इस बात की जाँच की है कि भारत में कुछ लोग हार्ट अटैक से मृत्यु को क्यों प्राप्त हुए हैँ, इनके पीछे कोई षड्यंत्रकर्ता है या कोई अन्य कारण है?
------------------
------------------
वैक्सीन पर पोस्ट है, पूरा पढ़े और अफवाओं से बचे
भारत में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक चुनाव हो रहा है. ऐसे मे विदेशी मीडिया से एक खबर प्लांट की जाती है कि covishield vaccine लेने वालों की लहू का थक्का ज़मने, हार्ट अटैक से मृत्यु हो रही है. ऐसा साइड इफेक्ट करोड़ों मे से किसी एक दो लोगों मे देखने को मिला है. ऐसा साइड इफेक्ट बहुत दुर्लभ स्थिति मे देखने को मिला है. यही बात covishield बनाने वाली कंपनी ने कोर्ट में बताई है.
लेकिन भारत मे रहने वाले देश विरोधी से भी ज्यादा खतरनाक प्रवत्ति के लोग इस खबर का इस प्रकार दुष्प्रचार कर रहे हैं कि covishield लेने वाले हर व्यक्ति की मृत्यु हार्ट अटैक से हो रही है. कांग्रेसी, आपिये, चमचे, वामिये तो इसको मोदी सरकार से जोड़ कर राजनैतिक लाभ लेने मे लगे हैं.
कॉमन सेंस की बात है..
अगर vaccine खराब है; इसको लेने से लोग की मृत्यु हो रही हैं तो अब तक तो आधी दुनिया हार्ट अटैक से जा चुकी होती.
250 करोड़ डोज से ज्यादा डोज तो अकेले भारत मे भी लगे हैं. कितने करोड़ लोग लहू का थक्का ज़मने या हार्ट अटैक से चले गये ??
साइड इफेक्ट हर दवाई का होता है, नॉर्मल बुखार जुकाम खांसी की दवाई का भी लेकिन ये अत्यंत दुर्लभ होता है.
निश्चिंत रहें, घबराने जैसी कोई बात नहीं है. ये बस भारत की तरक्की से अपनी मानसिकता खोने वाले और कांग्रेसियों-लिब्रान्डुओ द्वारा फैलाया जा रहा प्रोपेगेंडा है.
में भारत सरकार से मांग करता हु की इस तरह की जो भी भ्रामक खबरे फैला रहे है चाहे मिडिया हो, चाहे कोई भी पार्टी से नेता हो या कार्यकर्ता हो या उनका चमचा हो सब पर सख्ती से कार्यवाही की जाय एवं लाखो की संख्या में दंड वसूला जाए , ताकि दुबारा ऐसी हरकते करने से बचे !
भारत माता की जय !! देश प्रथम !!
जय श्री राम !! हर हर महादेव !!
#covishieldvaccine
#CovidVaccine