Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2979

बधाई अविनाश जी जोशी &भाजपा राजस्थान आई टी सेल

$
0
0


अरविन्द सिसोदिया,   जिला महामंत्री    भाजपा कोटा9414180151


** बधाई अविनाश जी जोशी को 16 जिलों में सफल कार्यशालाओं के आयोजन के लिऐ!
*** रविवार को भाजपा के आई टी सेल की कार्यशाला कोटा में सम्पन्न हुई! कार्यशाला को प्रदेश संयोजक श्री अविनाश जी जोशी एवं श्री गौरव जी घोष सहित कोटा के सांसद श्री ओम जी बिरला एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री हेमन्त जी विजयवर्गीय, विधायक संदीप शर्मा जी एवं उपमहापौर श्रीमती सुनीता जी व्यास एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष श्री राम कुमार जी मेहता ने सम्बोधित किया । सोसल मीडिया में क्या करें, क्या न करें सहित विषय से जुड़ी व्यापक जानकारी दी गई।  












धन्यवाद अविनाशजी जोशी !!रविवार को भाजपा के आई टी सेल की कार्यशाला कोटा में सम्पन्न हुई! कार्यशाला को प्रदेश संयोजक श्री अविनाश जी जोशी एवं श्री गौरव जी घोष सहित कोटा के सांसद श्री ओम जी बिरला एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री हेमन्त जी विजयवर्गीय, विधायक संदीप शर्मा जी एवं उपमहापौर श्रीमती सुनीता जी व्यास एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष श्री राम कुमार जी मेहता ने सम्बोधित किया । सोसल मीडिया में क्या करें, क्या न करें सहित विषय से जुड़ी व्यापक जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में मुझे जो सम्मान श्री अविनाशजी जोशी ने दिया में उसका ऋणी हूं एवं आभार व्यक्त करता हूं। 


अरविन्द सिसोदिया, जिला महामंत्री भाजपा कोटा9414180151



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2979

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>