Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2982

चीन बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

$
0
0

चीन बॉर्डर पर ITBP जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी
भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे


Narendra Modi ✔ @narendramodi
This Diwali, let us remember our courageous armed forces who constantly protect our Nation. Jai Hind.
6:53 PM - 22 Oct 2016



http://www.punjabkesari.in

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिवाली भारत चीन बॉर्डर पर तैनात आइटीबीपी के जवानों के साथ मनाएंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में सीमावर्ती गांव में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे।

प्रधानमंत्री 29 अक्टूबर को सुबह दिल्ली से वायुसेना के खास विमान से और एमआई 17 हेलीकॉप्टर से गौचर पहुंचेंग। पीएम के साथ एनएसए अजित डोभाल भी होंगे। पीएम मोदी सबसे पहले सुबह भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे। विशेष पूजा अर्चना के बाद पीएम बद्रीनाथ से आगे माणा में मौजूद आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। पीएम मोदी सरहद पर जवानों के साथ चाय नाश्ता भी करेंगें। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी पिछली दो दिवाली भी सरहद पर जवानों के साथ मना चुके हैं।

-------------

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी दिवाली जवानों के साथ मनाने वाले हैं. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों के साथ दिवाली मनाने के पीएम कल सुबह दिल्ली से भारत-चीन बॉर्डर के लिए रवाना हो जाएंगे. एनएसए अजीत डोभाल भी मोदी के साथ रहेंगे.

मोदी माणा गांव का दौरा भी करेंगे, साथ ही साथ बद्रीनाथ के दर्शन भी करेंगे. इससे पहले भी मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद से पिछली दो दिवाली भी सरहद पर जवानों के साथ ही मनाई है. बता दें कि मोदी ने दिवाली पर सेना के लिए संदेश भेजने की अपील भी की थी, जिसके बाद आम लोगों से लेकर सिनेमा जगत के सितारों ने भी जवानों को शुभकामनाएं भेजी है.




Viewing all articles
Browse latest Browse all 2982

Trending Articles