Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2978

हिंदू नववर्ष पर स्वदेशी मेले का होगा आयोजन सेवन वंडर्स पर hindu swdeshi mela kota

$
0
0


मेला आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न हुई 

हिंदू नववर्ष पर स्वदेशी मेले का होगा आयोजन सेवन वंडर्स पर 

स्वदेशी मेले में स्थानीय उत्पादन, भारतीय कला प्रदर्शन एवं सामाजिक समरसता सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण 

कोटा 11 मार्च। हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के स्वागत आयोजनों के क्रम में हिंदू नववर्ष आयोजन समिति, कोटा महानगर द्वारा 28 मार्च 2025, शुक्रवार को सेवन वंडर पार्क, कोटडी चौराहे के पास वृहद हिन्दू स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाएगा। 

समिति के मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल एवं महामंत्री छगन माहुर ने स्वदेशी मेला आयोजन समिति का संयोजक किशन पाठक, सहसंयोजक डॉ नारायण हेड़ा, प्रमोद राठौड़ एवं नेता खंडेलवाल को जिम्मेवारी सोंपी है। साथ ही मेला आयोजन समिति की कार्यकारिणी में हेमंत विजय, आनंद सक्सेना, जगदीश जिंदल, सत्यनारायण गौतम, राजेंद्र हाडा, विष्णु शर्मा हरिहर ,डॉक्टर गिरीश शर्मा ,भारत सुनेजा, रुपेश शर्मा, नरेंद्र अग्रवाल, विजय सिंह को सम्मिलित किया गया है। इसके साथ ही आयोजन को लेकर विभिन्न उप समितियों का भी गठन किया गया है। 

स्वदेशी मेला आयोजन की तैयारी के संदर्भ में समिति की बैठक मानव विकास भवन पर आयोजित की गई बैठक में हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के श्याम बिहारी नागर एवं महामंत्री छगन माहुर की विशेष मौजूदगी में मेले के स्वरूप को अंतिमरूप दिया गया।

स्वदेशी मेला समिति के संयोजक किशन पाठक ने बताया कि स्वदेशी मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति के अनुरूप हमारे त्योहार आयोजित करना है भारतीय सनातन संस्कृति में वर्ष प्रतिपदा का विशेष महत्व है इसके साथ ही मेले के माध्यम से हमारी स्थानीय संस्कृति एवं कला की जानकारी आने वाली पीढ़ी को प्राप्त हो इसके साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु भी विशेष प्रयास किए गए हैं, मेले में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न समाजों की ओर से व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे, स्वदेशी उत्पादों के महत्व को बढ़ावा देने हेतु बड़े स्तर पर स्थानीय उत्पादों के स्टॉल, विभिन्न संस्थाओं द्वारा भारतीय साहित्य के स्टॉल लगाए जाएंगे, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन इस मेले के दौरान किया जाएगा जिसमें भारतीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए रंगोली एवं मांडना, भारतीय दंगल, मलखमब, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, हिंदू बैंड द्वारा बैंड वादन प्रतियोगिता आयोजित होगी, गायत्री परिवार ,आर्य समाज द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, विभिन्न विद्यालय एवं संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी जिसमें लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र पर लघु नाटिका के साथ ही विभिन्न महापुरुषों की झांकियां प्रस्तुत की जाएगी, पर्यावरण की दृष्टि से पर्यावरण एवं पुष्प प्रदर्शनी के साथ गौ उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए भी संस्थाओं द्वारा स्टॉल मेले में लगे जाएंगे, बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सामाजिक व्यंजन समिति संयोजक जगदीश जिंदल, स्थानीय उत्पाद समिति संयोजक राजेंद्र हाडा ,मोहन मुरारी सोनी, साहित्य स्टॉल संयोजक विष्णु हरिहर ,योगीराज, रघुनंदन हटीला, विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति संयोजक पुरुषोत्तम, रासबिहारी यादव, संस्कार भारती, संजय शर्मा, सक्षम, दिनेश विजय रंगोली एवं मांडना संयोजक स्नेहलता मालव, रीना शुक्ला, राष्ट्रीय सेविका समिति सुनीता गोयल, भारत विकास परिषद, हवन यज्ञ संयोजक संदीप नरूका, दिनेश शर्मा मलखंब प्रतियोगिता संयोजक बालमुकुंद यादव, गोपाल लाल, मटकी फोड़ प्रतियोगिता संयोजक देबू राही, दगंल संयोजक भानु प्रकाश सुमन, पर्यावरण पुष्प प्रदर्शनी संयोजक वेद प्रकाश, महावीर सुमन ,गौ उत्पाद प्रदर्शनी संयोजक डाक्टर नित्यानंद शर्मा ,डॉक्टर गिरीश शर्मा, प्रदर्शनी संयोजक शशी मित्तल ,जल व्यवस्था संयोजक हीरेंद्र शर्मा आदि बैठक में उपस्थित रहे।

भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया 
समिति मीडिया प्रभारी 
9414180151


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2978

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>