Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2980

"हिन्दू समाज अपने उत्सवों को देवीय दिव्यताओं से आयोजित करने का संकल्प लें " - ध्यान योगी उत्तम स्वामीजी महाराज

$
0
0

हिन्दू नववर्ष पर होनें वाली "हिन्दू धर्मसभा "को परमपूज्य संत ध्यान योगी स्वामी उत्तमजी महाराज संबोधित करेंगे 




"हिन्दू समाज अपने उत्सवों को देवीय दिव्यताओं से आयोजित करने का संकल्प लें " - ध्यान योगी अनंत विभूषित श्री श्री 1008 उत्तम स्वामी जी महाराज 


कोटा 15 मार्च। हिंदू नववर्ष शुभारंभ "वर्षप्रतिपदा "यथा 30 मार्च रविवार को कोटा में दोपहर 12 बजे से आयोजित होनें वाली विशाल हिन्दू शोभायात्रा एवं शोभायात्रा के समापन पर आयोजित "हिन्दू धर्मसभा "को आशीर्वचन प्रदान करने हेतु समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल एवं शोभायात्रा संयोजक सत्यनारायण श्रीवास्तव नें बांसबाड़ा स्थित अनंत विभूषित ध्यान योगी श्री श्री 1008 उत्तम स्वामी जी महाराज को आमंत्रण पत्र सौंपा एवं शोभायात्रा, स्वदेशी मेला एवं अन्य आयोजनों की जानकारी दी। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया तथा हिन्दू शोभायात्रा में सम्मिलित होने व धर्मसभा को संबोधित करने की अनुमति प्रदान कर दी है। 

इस अवसर पर समिति द्वारा प्रकाशित पोस्टर का उन्होंने विमोचन किया और हिन्दू समाज को संदेश दिया है कि "सभी हिन्दू अपने धार्मिक आयोजनों को पूरी - पूरी गरिमा, पवित्रता और देवीय दिव्यता से आयोजित करें।"स्वामीजी नें कहा कि "हिन्दू समाज देवीय कार्यों का कर्ता है, इसलिए हमेशा ही ईश्वर का आर्शीवाद हिन्दू समाज के साथ रहता है। हमें अपने पूरे मनोयोग से शोभायात्रा को संकल्पबद्ध होकर आयोजित करना है, इसे भव्यता व दिव्यता प्रदान करने हेतु समाज के सभी बंधुओं को अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर, आयोजनों में सम्मिलित होना है ।

स्वामी जी ने बांसवाड़ा आश्रम में हिंदू नववर्ष भव्य शोभायात्रा,कलश यात्रा एवं स्वदेशी मेले के पोस्टर का विमोचन कर आशीर्वाद प्रदान किया।

--------

पवित्र मंगल कलश, हिन्दू युवा वाहनी और स्वदेशी मेले में स्टालों हेतु संपर्क प्रारंभ 

हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति नें कोटा महानगर के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल एवं महामंत्री छगन माहुर ने नेतृत्व में समिति नें कोटा महानगर को 12 नगरों में विभाजित कर हिन्दू नववर्ष से जुड़े विविध आयोजनों की तैयारी जमीनी स्तर पर प्रारंभ कर दी है। इस हेतु प्रत्येक नगर में बैठकें कर कार्य वितरण किया जा चुका है। 

समिति के मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि 30 मार्च को होनें वाली हिन्दू शोभायात्रा में 51 हजार मंगल कलशों के साथ मातृशक्ति के सम्मिलित होनें का लक्ष्य रखा गया है। मंगल कलश दो प्रकार के होंगे और कलश यात्रा में सम्मिलित होनें हेतु व्यापक संपर्क अभियान चल रहा है।इसी प्रकार हजारों की संख्या में हिन्दू युवा वाहनी में कोटा महानगर का युवा वर्ग सम्मिलित होगा। वहीं 28 मार्च को सेवन वंडर्स पर आयोजित हो रहे स्वदेशी मेलें में खानपान के स्टालों हेतु विभिन्न समाजों की सामाजिक संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है। 

हिन्दू नववर्ष आयोजनों को व्यापक विस्तार देनें और बहुअयामी बनाये जानें हेतु, समिति के हजारों कार्यकर्ता निरंतर संपर्क एवं प्रवास कर रहे हैँ।

संपर्क अभियान में समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल, महामंत्री छगन माहुर, मंत्री बाबूलाल भाट, मेला संयोजक किशन पाठक, शोभायात्रा संयोजक सत्यनारायण श्रीवास्तव, रौनक आनंद, लोकेन्द्र सिंह राजावत, हिन्दू शस्त्रवाहनी संयोजक नंदकिशोर मीणा सहित उपाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह हाड़ा, कुलदीप माथुर, आनंदस्वरूप राठी , विकास शर्मा, बी एल पचेरवाल, क्रांति जैन, संदीप चाँदीवाला, जितेंद्र गोयल, गिरधर पंजवानी, सुनीता व्यास, गिरजा सुमन, नीलप्रभा नाहर, रेणु मिश्रा, रीना शुक्ल, स्वेता जैन एवं अनुसूईया गोस्वामी, मंत्री अनिल जैन, बाबूलाल भाट, रवि विजय तथा कोषाध्यक्ष रामकुमार मेहता, सह कोषाध्यक्ष अरविन्द गोयल, महेश विजय, पंकज मेहता, मुकेश विजय प्रचार प्रसार समिति के अरविन्द सिसोदिया एवं अनिल तिवारी, रजनीश राणा आदि प्रमुख रूप से अपनी अपनी जिम्मेवारी को पूरा करने में जुटे हुए हैँ।

समिति के मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि बारह नगरीय आयोजन समितियों के गणेश नगर संयोजक राजेंद्र खंडेलवाल, सहसंयोजक मुकेश जोशी,सुभाष अग्रवाल,हेमसिंह हाडा, विवेकानंद नगर में संयोजक चंद्र प्रकाश नगर सहसंयोजक राजेंद्र मेहरा, महावीर नागर, सतीश गुप्ता, चाणक्य नगर में पालक विकास शर्मा, संयोजक लहरी शंकर गौतम,सहसंयोजक देबू राही, मुकेश नारायण मेघवाल, अनिल ठोरा, विश्वकर्मा नगर में संयोजक हरगोविंद विजय, सह संयोजक रामलाल टटवाडिया, वीरेंद्र सिंह भानावत, हेमंत जैन और अश्वनी मालवा, प्रताप नगर में पालक रवि विजय, संयोजक राजेंद्र जैन,सहसंयोजक विकास पचवारिया, अनिल महेशवरी, दीनदयाल नगर में पालक मनोजपुरी, संयोजक युधिष्ठर खटाना, सहसंयोजक प्रदीप लोहमी, अवधेश अजमेरा और अनिल जैन, सूरज नगर में पालक रौनक आनंद संयोजक नाथूलाल पहलवान, सहसंयोजक संजय श्रृंगी, ओम कश्यप, कैलाश जैन, अंबेड़कर नगर में पालक सत्यप्रकाश शर्मा बालिता, संयोजक महावीर सुवलका, सहसंयोजक बृजमोहन राठौर, वीरेंद्र बना, शिवाजी नगर में पालक हेमंत विजय, संयोजक अजयपाल शर्मा, सहसंयोजक गुरमीत सिंह रंधावा, रामबाबू मालवा, जितेंद्र सिंह राजावत, मंगेश कुमावत, गायत्री नगर में पालक अतिश सक्सेना संयोजक महावीर नायक, सहसंयोजक मनोज मीणा, नरेन्द्र अग्रवाल, मनोज गोस्वामी, राजू सुमन, संभाजी नगर में पालक लव शर्मा, संयोजक विजय सिंह, सहसंयोजक पवन भटनागर, रोहित चंदेल, महेंद्र सिंह निर्भय, तानाजी नगर में पालक राकेश मिश्रा,संयोजक देवेंद्र त्रिपाठी, सहसंयोजक निखिल, महेंद्र नागर, धनराज नागर,संजय बाबा, अशोक यादव आदि स्थानीय स्तर पर प्रवास एवं संपर्क की भूमिका निभा रहे हैँ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2980

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>