Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2988

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

$
0
0
स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न 

कोटा 28 मार्च। हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को सेवन वंडर्स पार्क कोटा में स्वदेशी मेला आयोजित हुआ, जो हिंदू संस्कृति की विविधताओं और हाड़ोती की लोककलाओं के भरपूर मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक रहा। 

स्वदेशी मेले का शुभारम्भ गणेशजी के सामने दीपक प्रज्जवलित कर किया गया। 

स्वदेशी मेला संयोजक किशन पाठक नें बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक राजेंद्र द्विवेदी, संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया, इस दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, विधायक कालूलाल मीणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड़ प्रांत प्रचारक मुरली जी, वाइस चांसलर राजस्थान टेक्निकल विश्वविद्यालय राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय प्रोफेसर एस के सिंह, वाइस चांसलर कृषि विश्वविद्यालय ए के व्यास, समाजसेवी पन्नालालशर्मा, समाजसेवी गोपाल लाल गर्ग, समाजसेवी नरेंद्र कंसुरिया , समाजसेवी अजय सिंह , समाजसेवी श्याम बिहारी नागर, संरक्षक ताराचंद गोयल एवं समिति अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल, समिति के महामंत्री छगन माहुर,नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, व्यवसायी प्रेम भाटिया,मुकुट नागर, ड़ा बाबूलाल भाट, सत्यनारायण श्रीवास्तव, लोकेन्द्र सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष रामकुमार मेहता, अनीता मीणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अतिथियों नें स्वदेशी मेले में भ्रमण किया एवं सहभागियों का उत्साह वर्धन किया। 

स्वदेशी मेला समिति के सह संयोजक नारायण हेड़ा,प्रमोद राठौर, नेता खंडेलवाल,हेमंत विजय,जगदीश जिंदल, राजेंद्र सिंह, दीपक चौहन आदि नें प्रमुख भूमिका का निर्वाह किया।

मीडिया प्रभारी अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि इस अवसर पर समिति के संरक्षक एवं कोटा महाराज इज्यराज सिंह ने मेले का अवलोकन किया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, जिला अध्यक्ष राकेश जैन,समिति के सोसल मीडिया संयोजक रजनीश राणा, सह संयोजक हुकूमत सिंह झाला मौजूद रहे।

मेला संयोजक किशन पाठक नें बताया कि मेले में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न समाजों की ओर से लगभग 44 व्यंजनों के व्यंजनों के स्टाल लगाये गये , स्वदेशी उत्पादों के महत्व को बढ़ावा देने हेतु बड़े स्तर पर लगभग 85 स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगे , विभिन्न संस्थाओं द्वारा भारतीय साहित्य के स्टॉल भी लगाये गये
वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक कला मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें प्रमुख रूप से मोरचंग अलगोजा रावण हत्था भड़ंग तबला वादन सितार वादन ढोलक हड़ताल आदि रहे, साथ ही मशक बैंड एवं कच्छी घोड़ी भी आकर्षण का केंद्र रहा। 

डॉक्टर प्रेरणा शर्मा द्वारा सितार वादन, हरिहर बाबा द्वारा भवई नृत्य एवं राष्ट्रीय नृत्यांगना बरखा जोशी एवं उनकी टीम के द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी जाएगी, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन इस मेले के दौरान किया गया।जिसमें भारतीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए रंगोली एवं मांडना, भारतीय दंगल, मलखमब, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, हिंदू बैंड द्वारा बैंड वादन प्रतियोगिता आयोजित हुई।

कार्यक्रमों में गायत्री परिवार ,आर्य समाज द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, विभिन्न विद्यालय एवं संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गईं। जिसमें रानी लक्ष्मी बाई एवं लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र पर लघु नाटिका के साथ ही विभिन्न महापुरुषों की झांकियां प्रस्तुत की गईं। 

पर्यावरण की दृष्टि से पर्यावरण एवं पुष्प प्रदर्शनी के साथ गौ उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए भी संस्थाओं द्वारा स्टॉल मेले में लगे जाएंगे, बच्चों के लिए झूले लगाए गये। कार्यक्रम में कुटुंब परिवार सम्मान भी किया, जिसमें बड़े संयुक्त परिवारों को बुलाकर उनका सम्मान किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित कलाकारों को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, मेले का समापन भारत माता की आरती द्वारा किया जाएगा समापन पर भव्य आतिशबाजी हुई ।

  भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया 
समिति मीडिया प्रभारी 
9414180151

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2988

Trending Articles