Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2979

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

$
0
0

उमड़ा हिंदू जन सैलाब, अद्भुत और ऐतिहासिक शोभायात्रा और विराट मातृशक्ति नें मंगल कलशो के साथ नया इतिहास रचा 

प्रत्येक हिंदू कम से कम 65 दिन देश को दें, समाजहित में जनसंख्या वृद्धि करे - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज 

कुंभ का प्रतिबिंब आज कोटा में हिंदू शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा में देखने को मिला है - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

प्रत्येक हिन्दू व्यक्ति को योद्धा बनना होगा - साध्वी सत्यप्रिया गिरी जी  

संतों नें दी प्रेरणा, हिंदू एकता से हिंदू दिव्यता होगी 

समरसता का संदेश 
श्रीनाथपुरम स्टेडियम संपन्न हुई हिंदू धर्म सभा में मंचस्थ रहे उत्तम स्वामीजी महाराज का स्वागत बाल्मीकी के समाज के स्वामी रामप्रसाद जी महाराज एन धर्मपत्नी शांता देवी सहित सपत्निक अभिनंदन किया, वहीं साध्वी सत्यप्रिया गिरी दीदी का स्वागत घूमन्तु समाज के गड़रिया लोहार देवीलाल और उनकी पत्नी दूना बाई ने सपत्निक अभिनंदन किया। 

धर्मसभा में धर्म प्रेरणा.....

धर्मसभा के मुख्य वक्ता महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज ने कहा कि "कुंभ का प्रतिबिंब आज कोटा में हिंदू शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा में देखने को मिला है।"उन्होंने कहा कि "संपूर्ण विश्व ही सनातन है, 800 करोड़ विश्व के लोगों के डीएनए टेस्ट किया जाए तो वे सभी सनातनी ही निकलेंगे। 5000 साल पहले सभी के पुरखों के नाम राम श्याम सहित सनातनी मिलेंगे। उन्होंने कहा पूरे विश्व को एक दिन शांति के लिए सनातन की शरण में हीं आना पड़ेगा। "

स्वामीजी नें कहा की "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सनातन का संरक्षक है मातृसंस्था है और प्रचारक राष्ट्र चिंतन में निरंतर रत रहने वाले संत हैँ। हिंदुत्व का जागरण संघ के अथक परिश्रम से हीं हुआ है।"

उन्होंने कहा कि सनातन में ही यह शक्ति है कि वह आगे भी विश्व को समस्या से मुक्त करके सुख शांति एवं सदाचरण का जीवन देने का सामर्थ्य रखता है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक हिंदू को 365 दिन में से 65 दिन हिंदू समाज के लिए देना चाहिए,देश के लिए देना चाहिए। बांकी 300 दिन अपने लिए रखो किन्तु देश हमें सब कुछ देता है, इसलिए देश को देनें की प्रवृति जाग्रत करना चाहिए।

स्वामी जी ने कहा कि अब जनसंख्या असंतुलन बड़ी समस्या है और उसका मुकाबला करने के लिए समाज हित में प्रत्येक हिंदू परिवार को अधिक संताने उत्पन्न करना चाहिए। यही एक मात्र निदान इस समस्या का है।

स्वामी जी ने कहा कि हिंदू समाज के लोग अपनी संतानों को शौर्यवान बनाएं, अपनी रक्षा में समर्थ बनाएं, जिससे संस्कृति और सभ्यता की रक्षा हो । उन्होंने कहा कि बच्चों को राम नाम की माला दें और हनुमान चालीसा पढ़ाएंगे ताकी वे अपने संस्कारों से जुड़ें। संतानों को माल भले ही दे लेकिन साथ में माला भी दे ताकी वे अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े रहें।
 
उन्होंने कहा कि सनातन जागृत हो रहा है आने वाले समय में सनातन के वट वृक्ष के नीचे संपूर्ण विश्व होगा।


धर्मसभा को संबोधित करते हुये साध्वी सत्यप्रिया गिरी जी नें कहा "हिंदू समाज को अपनी आत्मरक्षा स्वयं करनी होगी। प्रत्येक हिन्दू व्यक्ति को योद्धा बनना होगा। उन्होंने कहा हमारे सभी देवी देवता शस्त्रधारी हैँ, दुष्ट दमन करना हमारी संस्कृति है। हमें जागना होगा और अपनी संस्कृति की रक्षा का कर्तव्य निर्वहन करना है ।

उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कारण आज हिंदुत्व सुरक्षित है, जाग्रत हो रहा है, संघ के हीं प्रयासों से हम फिर से अपने नववर्ष की तरफ लौट रहे हैँ। अन्यथा पाश्चात्य कैलेंडर में फंस कर अपने सवंतसर को हीं भुला बैठे थे।

साध्वी सत्यप्रिया गिरी दीदी नें कहा अब वक़्त जागने का है, निरंतर जागने का है, जागृति आरही है, इसे निरंतर बनाये रख कर हीं हम अपने को सुरक्षित रख पाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक हिन्दू को योद्धा बनना होगा, डरना छोड़ना होगा, तभी हम अपने अस्तित्व की रक्षा का सामर्थ्य प्राप्त कर सकेंगे और हिंदुत्व को सुरक्षित रख सकेंगे, यह हमारा कर्तव्य भी है और संकल्प भी है।

मंच संचालन ड़ा बाबूलाल भाट नें किया। और धन्यवाद अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल नें दिया।

इस अवसर पर मंच पर संतों में प्रमुखरूप से महामण्डलेश्वर गोविन्द दास जी महाराज , महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास जी महाराज, महंत रंजीतदास जी,संत प्रभाकर दास जी, महंत मनोरथ दास जी, महंत गोपालदास जी, मां नीति अंम्बाजी,महंत शिवदास जी, महंत तुलसीदास जी महंत विष्णुदास जी, महंत लक्ष्मण दास जी, महंत जगदीशनंद जी, महंत कल्याणदास जी, महंत रामदास जी, महंत जगदीश दास जी, महंत विज्येश्वर जी, महंत चतुरभुज गिरी जी, महंत बालकदास जी, महंत बजरंगदास जी, साध्वी मधु जी सहित करीब 25 से अधिक संत मंचस्थ रहे।

समाजसेवी अजय सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल, समाजसेवी ताराचंद गोयल, समाजसेवी नरेन्द्र कंसुरिया, समाजसेवी पन्नालाल शर्मा,समाजसेवी गोपाल लाल गर्ग, समाजसेवी श्याम बिहारी नागर, संचालन समिति के महामंत्री छगन माहुर मौजूद रहे।

 हिंदू समाज के आव्हान और हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित हिंदू नववर्ष शोभायात्रा, कलश यात्रा में विशाल जनसमूह की भागेदारी से जहां कार्यक्रम इतिहास बना गया वहीं हिंदू दशहरा मैदान रंगमंच खचा खच भरा था। यही स्थिति श्रीनाथपुरम स्टेडियम में अपार धर्मप्रेमी बंधु मौजूद रहे,लोगों को स्टेडियम के बाहर सड़कों तक पर खडे होकर संतों की धर्म प्रेरणा ग्रहण करनी पड़ी। हिंदू नवसँवतसर अपने ऐतिहासिक सफलता से कई कई वर्षों तक स्मृति में रहेगा।

जब शोभायात्रा तीनबत्ती चौराहा पार कर रहा था, तब भी दशहरा मैदान में बड़ी संख्या लोग प्रतीक्षा कर रहे थे। कोटा में दिन में आयोजित होने वाले जलूस शोभायात्रा में अभी तक का यह सबसे बड़ा आयोजन रहा। 

मातृशक्ति उल्लास उत्साह और प्रफुलता के साथ जिस जोश के साथ सम्मिलित हुआ, वह देखते हीं बन रहा था। डीजे पर जो उत्साह मातृशक्ति का अत्यंत दर्शनीय रहा।

कलश कम पड़े......

दशहरा मैदान में 51 हजार कलशों के वितरण के लक्ष्य से अधिक वितरण के बाद कलश कम पड़े, जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं को निराशा भी हुई।

समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल एवं महामंत्री छगन माहुर नें दावा किया है कि शोभायात्रा में सवा से डेढ़ लाख जनसमूह की सहभागिता रही है । जिसमें मातृशक्ति की संख्या अद्भुत रही लगभग 80 से 90 हजार मातृशक्ति होनें की संभावना है। शोभायात्रा में कोटा शहर के सभी 12 नगरों की 500 से अधिक बस्तीयों से मातृशक्ति एवं युवा शक्ति झाँकियों और डीजे के साथ नाचते हुये थिरकते हुये सम्मिलित हुये। घोड़ों पर अखाड़ों के उस्ताद मौजूद रहे। हजारों की संख्या में हिंदू शस्त्रवाहनी के युवक सशस्त्र सम्मिलित हुये। वहीं सहरिया कार्यक्रम, कालवेलिया नृत्य

समिति के मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें बताया कि शोभायात्रा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, शिक्षा मंत्री मदन दिलवार, ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, पूर्व सांसद इज्यराज सिंह, विधायक कल्पना देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा एवं शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।

समिति के शोभायात्रा संयोजक सत्यनारायण श्रीवास्तव, डॉ बाबूलाल भाट, रौनक आनंद, लोकेन्द्र सिंह राजावत,मेला संयोजक किसन पाठक, हिन्दू शस्त्रवाहनी संयोजक नंदकिशोर मीणा सहित उपाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह हाड़ा, कुलदीप माथुर, आनंदस्वरूप राठी , विकास शर्मा, बी एल पचेरवाल, संदीप चाँदीवाला, जितेंद्र गोयल, गिरधर पंजवानी, सुनीता व्यास, गिरजा सुमन, नीलप्रभा नाहर, रेणु मिश्रा, रीना शुक्ल, स्वेता जैन एवं अनुसूईया गोस्वामी, मंत्री अनिल जैन, रवि विजय तथा कोषाध्यक्ष रामकुमार मेहता, सह कोषाध्यक्ष अरविन्द गोयल, महेश विजय, पंकज मेहता, मुकेश विजय प्रचार प्रसार समिति के अरविन्द सिसोदिया एवं अनिल तिवारी, रजनीश राणा, हुकूमत सिंह झाला मौजूद रहे। 

वहीं बारह नगरीय आयोजन समितियों के गणेश नगर संयोजक राजेंद्र खंडेलवाल, सहसंयोजक मुकेश जोशी,सुभाष अग्रवाल,हेमसिंह हाडा, विवेकानंद नगर में संयोजक चंद्र प्रकाश नगर सहसंयोजक राजेंद्र मेहरा, महावीर नागर, सतीश गुप्ता, चाणक्य नगर में पालक विकास शर्मा, संयोजक लहरी शंकर गौतम,सहसंयोजक देबू राही, मुकेश नारायण मेघवाल, अनिल ठोरा, विश्वकर्मा नगर में संयोजक हरगोविंद विजय, सह संयोजक रामलाल टटवाडिया, वीरेंद्र सिंह भानावत, हेमंत जैन और अश्वनी मालवा, प्रताप नगर में पालक रवि विजय, संयोजक राजेंद्र जैन,सहसंयोजक विकास पचवारिया, अनिल महेशवरी, दीनदयाल नगर में पालक मनोजपुरी, संयोजक युधिष्ठर खटाना, सहसंयोजक प्रदीप लोहमी, अवधेश अजमेरा और अनिल जैन, सूरज नगर में पालक रौनक आनंद संयोजक नाथूलाल पहलवान, सहसंयोजक संजय श्रृंगी, ओम कश्यप, कैलाश जैन, अंबेड़कर नगर में पालक सत्यप्रकाश शर्मा बालिता, संयोजक महावीर सुवलका, सहसंयोजक बृजमोहन राठौर, वीरेंद्र बना, शिवाजी नगर में पालक हेमंत विजय, संयोजक अजयपाल शर्मा, सहसंयोजक गुरमीत सिंह रंधावा, रामबाबू मालवा, जितेंद्र सिंह राजावत, मंगेश कुमावत, गायत्री नगर में पालक अतिश सक्सेना संयोजक महावीर नायक, सहसंयोजक मनोज मीणा, नरेन्द्र अग्रवाल, मनोज गोस्वामी, राजू सुमन, संभाजी नगर में पालक लव शर्मा, संयोजक विजय सिंह, सहसंयोजक पवन भटनागर, रोहित चंदेल, महेंद्र सिंह निर्भय, तानाजी नगर में पालक राकेश मिश्रा,संयोजक देवेंद्र त्रिपाठी, सहसंयोजक निखिल, महेंद्र नागर, धनराज नागर,संजय बाबा, अशोक यादव मौजूद रहे।

इसी प्रकार से मातृशक्ति में 
गणेश नगर संयोजका रेणु शर्मा, विवेकानंद नगर संयोजका गिरजा सुमन, चाणक्य नगर संयोजिका सपना रुमटा, विश्वकर्मा नगर से मधु गोयल, आशा मीणा,रेखा खेलवाल, प्रताप नगर से शशि मित्तल, कविता पचवारिया, रेणु मिश्र, विजयलक्ष्मी गौतम, दीनदयाल नगर से पूनम जैन, सूरज नगर से सुनीता व्यास , रीना शुक्ला , सोनल गोयल, अंबेड़कर नगर मधुलता भास्कर, शिवाजी नगर से स्नेहलता जी मालव,करुणा शर्मा, अंजना सिंह, उमा शर्मा, गायत्री नगर से चेतना मोरवाल, सुनीता सामरिया, तानाजी नगर से सरोज सेन, शंभाजी नगर से आशा त्रिवेदी के नेतृत्व में मातृशक्ति सम्मिलित हुई।
  
युवा टोली के गणेश नगर संयोजक रवि गुर्जर, सह संयोजक नितिन धारवाल। ⁠विवेकानंद नगर संयोजक गजराज सिंह,सहसंयोजक गर्वित मित्तल। चाणक्य नगर संयोजक सुदर्शन गौत्तम,सहसंयोजक कुशाल राज।विश्व कर्मा नगर संयोजक विशाल वैष्णव, सहसंयोजक सुरजीत। प्रताप नगर संयोजक राहुल सीकरवार, सहसंयोजक शिवि कुमार भड़क, विश्ववृत श्रृंगी। दीनदयाल नगर कुश कुमार पटोना सहसंयोजक कुणाल मीणा। सूरज नगर - संयोजक रवि डाबर सहसंयोजक नरेन्द्र मेघवाल। अम्बेडकर नगर संयोजक विक्रम सिंह, सह संयोजक मेघराज मीणा। ⁠शिवाजी नगर संयोजक जयेश शर्मा, सहसंयोजक अनूप झावा। गायत्री नगर संयोजक मनीष सामरिया, सहसंयोजक रोहित चौधरी, प्रमोद यादव। तानाजी नगर संयोजक योगेश नागर, सहसंयोजक निखिल सिंह, पुलकित मेघवाल, सम्भाजी नगर संयोजक उदय गुर्जर सहसंयोजक संदीप नायक आदि मौजूद रहे।

भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया 
9414180151








Viewing all articles
Browse latest Browse all 2979

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>