मोदी जी से एक अपील।
1. मुस्लिम वक्फ बोर्ड कानून संशोधन विधेयक को वापस ले लीजिए।
सारे मुसलमान खुश हो जाएंगे।
2. मुस्लिम वक्फ बोर्ड कानून 1995 की तरह "हिंदू संपत्ति बोर्ड"की स्थापना कीजिए।
3. हिंदू बोर्ड को उतनी ही शक्ति दीजिए जो मुस्लिम वक्फ बोर्ड के पास है।
4. मुस्लिम वक्फ बोर्ड की तरह जिस संपत्ति पर हिंदू बोर्ड उंगली रख दे वह उसकी हो जाए।
5. वक्फ बाई यूजर की ताकत उसे मिले।
6. हिंदू ट्रिब्यूनल में ही सुनवाई हो। हिंदू ट्रिब्यूनल के फैसले को किसी अदालत में चुनौती ना दी जाए।
7. ट्रिब्यूनल के सारे सदस्य हिंदू हों।
8. ट्रिब्यूनल के सारे खर्च को सरकार वहन करे।
9. भारत के सारे मंदिर और मठ हिंदू संपत्ति बोर्ड के हवाले कर दिया जाए।
9. हिंदू बोर्ड की संपत्तियों की आमदनी को गरीब हिंदू परिवार, उनकी शिक्षा स्वास्थ्य पर खर्च किया जाए।
हिंदू बोर्ड बनाने के लिए तुरंत एक समिति का गठन करें।
आप भी अपना सुझाव अवश्य जोड़े।