Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2979

criminal misconduct of Punjab government - Arvind Sisodiaपंजाब सरकार की आपराधिक मक्कारी

$
0
0


पंजाब सरकार की आपराधिक मक्कारी के लिये, सरकार और बडे अधिकारी दण्डित होनें चाहिये   - अरविन्द सिसौदिया
Government and higher officials should be punished for criminal misconduct of Punjab government - Arvind Sisodia

सवाल तो यह है ही नहीं कि बिगडे मौसम में वहां लोग थे या नहीं थे । सवाल तो यह है कि एक अचानक तय हुये मार्ग को भी राज्य सरकार ने षडयंत्रपूर्वक बाधित कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को विफल किया । यह शुद्ध राष्ट्रद्रोही कृत्य है।

प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव एवं डीजीपी पुलिस गायब थे। इसका स्पष्ट मतलब है कि वहां कुछ बुरा घटनें वाला है, जिसकी जानकारी थी । वे सही बात तभी बतायें जब उन्हे गिरफतार कर नारकों टेस्ट करवाया जाये।

यह एक संवैधानिक देश है धर्मशाला थोडे ही है। पंजाब में कांग्रेस शासन में भी हालात खराब रहे है। वहां मुख्यमंत्री की हत्या हुई थी। बचकानी बातों को पूरी तरह दरकिनार कर वास्तविकता सामनें आनी चाहिये।

यह तभी संभव है जब पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगे । मक्कारी से गायब रहे बडे अधिकारी गिरफतार हों , उनसे सच उगलवाया जाये। 

-----------------

राष्ट्रपति कोविंद ने सुरक्षा में सेंध पर जताई चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने चिंता जताई है. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए उनके अधिकारिक आवास पहुंचे.

सुप्रीम कोर्ट में कल हो सकती है सुनवाई
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा चूक के मामले की मेंशनिंग चीफ जस्टिस एनवी रमना (CJI NV Ramana) की बेंच के सामने की गई है. इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कल (7 जनवरी) हो सकती है.


 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2979

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>