रक्षाबंधन पर मोदी सरकार का तोहफा, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता
LPG Cylinder
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व पर घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए दिए जाने वाले सिलेंडरों में 200 प्रति सिलेंडर की छूट कर दी है। इस तरह से जो सिलेंडर का मूल्य देना पड़ती थी उसमें अब 200 कम देना पड़ेगा । जैसे कि कोटा में 1124 के आसपास सिलेण्डर है, तो 924 के आसपास देना पडेगा। इसका लाभ भारत के प्रत्येक घरेलू गैस उपभोक्ताओं को मिलेगा । उज्जवला योजना के सिलेंडर धारक को पहले से ही 200 रुपये की छूट थी उसे यह छूट भी मिलेगी, इस प्रकार उज्जवला वालों को 400 रुपये की छूट मिलेगी। मोदी सरकार की यह बड़ी राहत है।
रक्षाबंधन के पर्व पर से पहले केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया। मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की बड़ी कटौती की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती कर दी है। आपको बता दें कि ये सब्सिडी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी मिलेगी , इस प्रकार से उज्ज्वला योजना के रसोई गैस सिलेण्डर वाले उपभोक्ता को 400 रूपये का फायदा प्रति सिलेण्डर मिलेगा।
सरकार के फैसले का लाभ किन लोगों को मिलेगा ?
1- केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले का लाभ सभी घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को मिलेगा। सरकार के इस फैसले का फायदा 33 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा। देशभर के सभी एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए दाम 200 रुपये कम हो जाएंगे।
2- उज्ज्वला स्कीम के तहत पहले से मिल रही 200 सब्सिडी क्या मिलती रहेगी?नहीं, उज्ज्वला स्कीम के तहत पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती रहेगी। पहले से मिल रही सब्सिडी के अलावा इस स्कीम के सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये आएंगे। यानी उज्ज्वला कस्टमर्स के लिए 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य ग्राहकों के लिए 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
3- कब से मिलेगी 200 रुपये की ये सब्सिडी 200 रुपये की सब्सिडी आज से ही लागू कर दी गई है। सरकार के इस फैसले का बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये पर जा जाएगी।