Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2982

मोदी जी की रसोई गैस में 200 रूपये की छूट,राजस्थान के पौने 2 करोड परिवारों को फायदा rajasthan lpg by modi ji

$
0
0

 


मोदी जी की रसोई गैस में 200 रूपये की छूट,राजस्थान के पौने 2 करोड परिवारों को फायदा 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार नें रक्षा बंधन पर बहनों को उपहार स्परूप प्रतिवर्ष 12 सिलेण्डरों पर 200 रूपये प्रति सिलेण्डर छूट देकर कर 2400 रूपये प्रतिवर्ष की राहत दी है। उज्जवला रसोई गैस कनेक्शनधारियों को मोदी सरकार पहले से ही 200 रूपये प्रति सिलेण्डर छूट दे रही थी। उन्हे वह छूट यथावत जारी रहेगी और यह छूट भी मिलेगी । इस प्रकार से उज्जवला योजना वालों को 400 रूपये सिलेण्डर मिलेगा।


एक मोटे अनुमान के अनुसार राजस्थान में कुल 1 करोड 75 लाख 48 हजार उपभोक्ता हैं। इनमें से 1 करोड 2 लाख सामान्य,69 लाख 20 हजार उज्जवला के और 3 लाख 80 हजार बी पी एल कार्ड धारी हैं। मोदी सरकार की 200 रूपये की छूट सभी को मिलेगी। अब उज्जवला योजना वालों को 400 रूपये सिलेण्डर मिलेगी।



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2982

Trending Articles