Quantcast
Channel: ARVIND SISODIA
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2982

अब चुप नहीं बैठेगा देश, जो जनता चाहती है वही होगा - राजनाथ सिंह Rajnath Singh

$
0
0

'देश जो सुनना चाहता था, वह बयान भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिँह जी का आगया है। जो देश चाहता है, वही सरकार करेगी।
-------====---------
देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा... सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी', राजनाथ सिंह की PAK को सख्त चेतावनी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान को चेतावनी दी, सीमाओं की सुरक्षा प्राथमिकता बताते हुए सैनिकों के साथ प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने भारत की सुरक्षा संचालन की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा.

राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को चेतावनी दी 

नई दिल्ली, 04 मई 2025,

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली के बक्करवाला आनंद धाम आश्रम में सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव में शामिल हुए. इस मंच से रक्षामंत्री ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि एक रक्षा मंत्री के रूप में मेरा दायित्व है, कि मैं अपने सैनिकों के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में जैसा आप चाहते हैं वैसा होकर रहेगा. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरा ये दायित्व है कि देश के ऊपर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे और आप सब हमारे प्रधानमंत्री को अच्छे से जानते हैं. उनकी कार्यशैली से आप परिचित हैं. जोखिम उठाने का भाव उन्होंने किस तरह सीखा है? उससे भी आप परिचित हैं तो देश के ऊपर आप उठाने वालों को जवाब देंगे.

उन्होंने कहा, आप लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अच्छी तरह जानते हैं, उनकी कार्यशैली से भी अच्छी तरह परिचित है, उनकी दृढ़ता से भी अच्छी तरह परिचित है. जोखिम उठाने का भाव किस तरीके से उन्होंने सीखा है अपनी जिंदगी में उससे भी आप अच्छी तरह से मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं वैसा हो कर रहे हैं.

2047 तक बनेगा भारत विकसित राष्ट्र

उन्होंने कहा, आप सब तो जानते ही हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य हम समस्त देशवासियों के समक्ष रखा है. स्वाभाविक है यह लक्ष्य कोई छोटा लक्ष्य नहीं है. लेकिन आप सवस्थ रहिये. ये लक्ष्य पूरा होकर रहेगा क्योंकि इस सच्चाई को आप सभी स्वीकार करेंगे कि अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. अंतर्राष्ट्रीय जगत में भारत का कद बढ़ा है. पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत कुछ बोलता था तो भारत की बातों को दुनिया गंभीरता पूर्वक नहीं सुनती थी. भारत कमजोर देश है, गरीबों का देश है, लेकिन आज भारत के भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कुछ बोलता है, सारी दुनिया कान खोल कर सुनती है.

पहलगाम मामले में क्या है ताजा अपडेट?
पहलगाम आतंकी हमले की जांच के तहत अनंतनाग में 25 से ज़्यादा लोकल टूरिस्ट गाइडों से पूछताछ की गई है. जांच एजेंसियों का मानना है कि हमला 'बिना लोकल लोगों की मदद के नहीं हो सकता. एजेंसियों को उस ओवर ग्राउंड वर्कर की तलाश है जिसने आतंकियों की मदद की होगी, ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत कड़ी जवाबी कार्रवाई की तैयारी में है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि 'हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी', जिसके तहत सैन्य तैयारियां तेज कर दी गई हैं और राजनयिक व आर्थिक मोर्चों पर पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया जा रहा है.

रक्षा विशेषज्ञ भारत की व्यापक रणनीति, पाकिस्तान की कमजोरियों और संभावित वैश्विक दबावों पर भी चर्चा कर रहे हैं. भारत की पाकिस्तान के प्रति प्रतिक्रिया पर गहन चर्चा, जिसमें रणनीतिक धैर्य और कूटनीतिक दबाव पर जोर दिया गया. विपक्ष ने पुलवामा हमले और सर्वदलीय बैठक न बुलाने पर सरकार की गंभीरता पर सवाल उठाए, जबकि सरकार ने अपनी मजबूत राष्ट्रीय सुरक्षा नीति का बचाव किया.
------
भारत के रक्षा मंत्री की हुॅंकार: अब चुप नहीं बैठेगा देश, जो जनता चाहती है वही होगा, हर आक्रोश का जवाब मिलेगा!

Rajnath Singh on Pahalgam attack: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों को पीएम मोदी की कार्यशैली की याद दिलाई और कहा कि उनके नेतृत्व में लोग जो चाहते हैं, वही होगा।

May 04, 2025 

Rajnath Singh on Pahalgam attack: भारत के कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले (India Pahalgam Attack) के बाद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh Statement) ने रविवार को कहा कि एक रक्षा मंत्री (Defence Minister India) के रूप में यह उनकी जिम्मेदारी है कि भारत पर हमला करने की हिम्मत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। यह टिप्पणी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर (Terror Attack in Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की याद में आई है जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। उन्होंने संस्कृति जागरण महोत्सव को संबोधित करते हुए लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) की कार्यशैली की याद दिलाई और कहा, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में (Modi Leadership), आप जो चाहते हैं वह निश्चित रूप से होगा”।

आप प्रधानमंत्री मोदी को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा, “आप हमारे प्रधानमंत्री मोदी को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं, आप उनकी कार्यशैली और दृढ़ संकल्प से परिचित हैं।”

बहादुर सैनिकों ने हमेशा भारत के भौतिक स्वरूप की रक्षा की ह
राजनाथ सिंह ने कहा,”एक राष्ट्र के रूप में, हमारे बहादुर सैनिकों ने हमेशा भारत के भौतिक स्वरूप की रक्षा की है, जबकि दूसरी ओर, हमारे ऋषियों और ज्ञानियों ने भारत के आध्यात्मिक स्वरूप की रक्षा की है।

मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सैनिकों के साथ देश की सीमाओं की सुरक्षा करूं

उन्होंने कहा, जहां एक ओर हमारे सैनिक ‘रणभूमि’ (युद्ध के मैदान) पर लड़ते हैं, वहीं दूसरी ओर हमारे संत ‘जीवन भूमि’ पर लड़ते हैं, यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने सैनिकों के साथ देश की सीमाओं की सुरक्षा करूं।”

भारत की शक्ति केवल उसकी सशस्त्र सेनाओं में ही नहीं

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे देश पर हमला करने की हिम्मत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना मेरी जिम्मेदारी है। भारत की शक्ति केवल उसकी सशस्त्र सेनाओं में ही नहीं, बल्कि उसकी संस्कृति और आध्यात्मिकता में भी है।

पहलगाम आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट बैसरन घास के मैदान में 22 अप्रैल को बंदूकधारियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। यह घाटी में नागरिकों पर वर्षों बाद हुआ सबसे घातक हमला था।

‘आतंकवाद के खिलाफ ओवैसी का जेहाद’, सिर पर तिरंगा पगड़ी पहन AIMIM चीफ ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

India VS Pakistan: भारत के युद्धाभ्यास के सामने पाकिस्तान ने ‘जर्ब-ए-हैदरी’, ‘फिजा-ए-बद्र’, और ‘ललकार-ए-मोमिन’ से झोंकी ताकत

पाकिस्तान सैन्य अभ्यासों में F-16, J-10, और JF-17 जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों का उपयोग कर रही है।

May 03, 2025 

22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (जिसमें 26 लोग मारे गए) ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को चरम पर पहुंचा दिया। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़े कदम उठाए, जिसमें सिंधु जल समझौते को निलंबित करना, अटारी-वाघा सीमा बंद करना, और पाकिस्तानी राजनयिकों को निष्कासित करना शामिल है। इस बीच, दोनों देशों ने अपनी सैन्य तैयारियों को अभूतपूर्व स्तर पर तेज कर दिया है, जिससे युद्ध का खतरा मंडराने लगा है। इस तनावपूर्ण माहौल में, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बच्चों को युद्ध जैसी स्थिति के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, जबकि भारत ने अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों को उतारकर किया।

भारत की सैन्य तैयारियां और गंगा एक्सप्रेसवे पर विमान
पहलगाम हमले के बाद भारत ने अपनी सैन्य तैयारियों को तेज कर दिया है। भारतीय वायु सेना ने मध्य भारत में ‘एक्सरसाइज अकर्मण’ शुरू किया, जिसमें पहाड़ी और जमीनी लक्ष्यों पर हवाई हमलों का अभ्यास किया गया। इसके अलावा, भारतीय सेना अरब सागर में लाइव फायरिंग ड्रिल, राजस्थान में यंत्रीकृत बलों के युद्ध अभ्यास, और विशेष हेलिबॉर्न ऑपरेशनों का अभ्यास कर रही है। एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर, भारतीय वायु सेना ने उत्तर प्रदेश के गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों को उतारकर अपनी आपातकालीन तैनाती क्षमता का प्रदर्शन किया। यह अभ्यास यह दर्शाता है कि भारत राजमार्गों को वैकल्पिक हवाई पट्टियों के रूप में उपयोग कर सकता है, जिससे युद्ध की स्थिति में रणनीतिक लाभ मिलेगा। यह कदम न केवल भारत की सैन्य तैयारियों को दर्शाता है, बल्कि पाकिस्तान को एक स्पष्ट संदेश भी देता है कि भारत किसी भी स्थिति के लिए तैयार है।

पाकिस्तान के युद्ध अभ्यास और PoK में बच्चों को प्रशिक्षण
पाकिस्तान ने भी अपनी सैन्य गतिविधियों को तेज कर दिया है। पाकिस्तानी वायु सेना ‘जर्ब-ए-हैदरी’, ‘फिज़ा-ए-बदर’, और ‘ललकार-ए-मोमिन’ जैसे अभ्यासों में F-16, J-10, और JF-17 जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों का उपयोग कर रही है। पाकिस्तान ने चीन से प्राप्त PL-15 मिसाइलों से लैस JF-17 जेट्स के वीडियो जारी कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा, पाकिस्तानी सेना की 1 स्ट्राइक कोर पंजाब के सामने गुजरांवाला में ‘एक्सरसाइज हैमर स्ट्राइक’ कर रही है, और नौसेना अरब सागर में युद्ध अभ्यास में जुटी है। पाकिस्तान ने लाहौर और इस्लामाबाद के बीच हवाई मार्ग बंद कर दिए और तटीय क्षेत्रों में ‘नो-फ्लाई जोन’ की चेतावनियां जारी की हैं।

चीन ने पाकिस्तान को 6th जनरेशन विमान दिए तो क्या करेगा भारत, वायु सेना में पायलटों और 26% स्क्वाड्रन की कमी!

इसके साथ ही, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में युद्ध की आशंका के बीच असामान्य कदम उठाए गए हैं। PoK के मुख्य शहर मुजफ्फराबाद में 1,000 से अधिक मदरसों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, क्योंकि पाकिस्तान को डर है कि भारत इन्हें आतंकी प्रशिक्षण केंद्र मानकर निशाना बना सकता है। इसके अलावा, स्कूली बच्चों को युद्ध जैसी स्थिति के लिए तैयार करने के लिए आपातकालीन प्रशिक्षण शिविर शुरू किए गए हैं। इन शिविरों में 11-12 साल के बच्चों को मरहम-पट्टी करना, घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाना, और आग बुझाने जैसी बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों की ट्रेनिंग दी जा रही है। 12 साल के फैजान अहमद ने कहा, “हम अपने दोस्तों की मदद करना और भारत के हमले की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना सीख रहे हैं।” नागरिक रक्षा निदेशालय के प्रशिक्षक अब्दुल बासित मुघल ने बताया कि “आपातकाल में स्कूल सबसे पहले प्रभावित होते हैं, इसलिए हम स्कूली बच्चों के साथ निकासी प्रशिक्षण शुरू कर रहे हैं।”

नियंत्रण रेखा पर तनाव और सीजफायर उल्लंघन

नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव चरम पर है। भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तानी चौकियों ने कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, नौशेरा, और अखनूर क्षेत्रों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जो पहलगाम हमले के बाद से लगातार सातवें दिन जारी है। भारतीय सेना ने संयमित और आनुपातिक जवाब दिया, लेकिन सीमा पर गोलीबारी ने दोनों पक्षों के बीच युद्ध की आशंका को और बढ़ा दिया है। PoK के चकोठी गांव में लोग भूमिगत बंकरों की सफाई कर रहे हैं, और स्थानीय निवासी इफ्तिखार अहमद मीर ने कहा, “हम एक हफ्ते से डर के साए में जी रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए हम उन्हें स्कूल से सीधे घर लाते हैं।”
पाकिस्तान में खौफ और भारत में आक्रोश

पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को “पूरी आजादी” दी है, और 30 अप्रैल को सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक में कठोर जवाबी कार्रवाई पर चर्चा हुई। दूसरी ओर, पाकिस्तान में भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई का डर व्याप्त है। पाकिस्तानी सूचना प्रसारण मंत्री ने आधी रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत कभी भी हमला कर सकता है। पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके पास “विश्वसनीय खुफिया जानकारी” है कि भारत अगले 24-36 घंटों में सैन्य कार्रवाई शुरू कर सकता है।
पहलगाम हमले ने भारत और पाकिस्तान को युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया है। भारत का गंगा एक्सप्रेसवे पर विमानों का अभ्यास और पाकिस्तान का PoK में बच्चों को युद्ध प्रशिक्षण देना दोनों देशों के बीच गहरे अविश्वास और तनाव को दर्शाता है। नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, हवाई और नौसैनिक अभ्यास, और PoK में 1,000 मदरसों का बंद होना इस बात का संकेत है कि दोनों देश किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। इस तनावपूर्ण माहौल में, वैश्विक समुदाय की नजर दक्षिण एशिया पर टिकी है, जहां दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच टकराव के दूरगामी परिणाम हो सकते हैं।

 India VS Pakistan: भारत के युद्धाभ्यास के सामने पाकिस्तान ने ‘जर्ब-ए-हैदरी’, ‘फिजा-ए-बद्र’, और ‘ललकार-ए-मोमिन’ से झोंकी ताकत

भारत के रक्षा मंत्री की हुॅंकार: अब चुप नहीं बैठेगा देश, जो जनता चाहती है वही होगा, हर आक्रोश का जवाब मिलेगा!

‘आतंकवाद के खिलाफ ओवैसी का जेहाद’, सिर पर तिरंगा पगड़ी पहन AIMIM चीफ ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं को भी दिया बड़ा झटका

‘मोदी-शाह मुझे बम दें…मैं फिदायीन बनकर जाऊंगा पाकिस्तान’, कांग्रेस के मंत्री जमीर खान ने लगाई गुहार

मुस्लिम समुदाय बोला- मिटा दो पाकिस्तान का नामों-निशान, निहत्थे लोगों की हत्या कर मुसलमानों के सीने में घोंपा खंजर
भारत में अब ‘तिनका भर’ भी नहीं बिकेगा पाकिस्तानी सामान, मोदी सरकार ने आदेश किए जारी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2982

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>